profilePicture

तुरकहां पुल के नीचे महिला के हाथ-पैर बंधा मिला शव

गोपालगंज : नगर थाने के तुरकहां पुल के नीचे महिला के हाथ-पैर बंधा शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. महिला के शरीर से कपड़े गायब थे और हाथ-पैर रस्सी से बंधा मिला. पुलिस ने महिला की हत्या करने के बाद बदमाशों द्वारा नहर में शव फेंकने की आशंका जतायी है. हालांकि, मृतक महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2017 3:11 AM

गोपालगंज : नगर थाने के तुरकहां पुल के नीचे महिला के हाथ-पैर बंधा शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. महिला के शरीर से कपड़े गायब थे और हाथ-पैर रस्सी से बंधा मिला. पुलिस ने महिला की हत्या करने के बाद बदमाशों द्वारा नहर में शव फेंकने की आशंका जतायी है. हालांकि, मृतक महिला की पहचान नहीं हो सकी है. एक माह में दूसरी बार गंडक नहर के तुरकहां में शव मिलने की बात बतायी जा रही है. छठ के दिन तुरकहां नहर में पानी छोड़ा गया.

नहर में तैरता हुआ शव पुल के नीचे आकर फंस गया. आसपास के लोगों ने शव को देख पुलिस को सूचना दी. नगर इंस्पेक्टर संजय कुमार, सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार, एएसआई राम प्रवेश राय ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से चार घंटे की मशक्कत के बाद शव को नहर से बाहर निकाला. पुलिस ने बताया कि देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शव तीन दिन पहले का है. यूपी में हत्या करने के बाद नहर में शव फेंकने की आशंका जतायी जा रही है. नगर इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि महिला की पहचान के लिए छानबीन की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम करने के बाद अंतिम संस्कार किया गया.

थानों में संपर्क में जुटी पुलिस: मृतका की पहचान के लिए पुलिस ने आसपास के सभी थानों से संपर्क करना शुरू कर दिया है. हत्याकांड की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिला की पहचान होने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि हत्या किसने की और कैसे हुई.

Next Article

Exit mobile version