मीरगंज में महिला की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंका शव

मीरगंज : हथुआ जंक्शन के दक्षिणी रेलवे ढाला के पास ट्रैक पर महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. महिला की हत्या गले में चाकू मार कर की गयी है. हत्या से पूर्व रेप की आशंका भी जतायी जा रही है. हालांकि मृतका की पहचान नहीं हो सकी है. मीरगंज में पिछले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2017 3:12 AM
मीरगंज : हथुआ जंक्शन के दक्षिणी रेलवे ढाला के पास ट्रैक पर महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. महिला की हत्या गले में चाकू मार कर की गयी है. हत्या से पूर्व रेप की आशंका भी जतायी जा रही है. हालांकि मृतका की पहचान नहीं हो सकी है. मीरगंज में पिछले एक माह में शव मिलने की दूसरी घटना है. वहीं, दूसरी तरफ सूचना मिलने के बाद भी जीआरपी थाने की पुलिस क्षेत्राधिकार के विवाद में पांच घंटे तक कार्रवाई नहीं कर सकी. नतीजतन महिला का शव पांच घंटे तक रेलवे ट्रैक पर ही पड़ा रहा.
घटनास्थल पर पहुंचे रेल पुलिस के अधिकारी अरुण देव राय व शिव शंकर प्रसाद ने क्षेत्राधिकार का हवाला देते हुए शव उठाने व मामले की जांच से पहले तो इन्कार कर दिया, लेकिन बाद में वरीय अधिकारियों के निर्देश पर शव को अपने कब्जे में लिया.
घटनास्थल पर मिले कई साक्ष्य : रेल पुलिस जब जांच करने के लिए पहुंची, तो घटनास्थल से कई साक्ष्य मिले. शव के आसपास दो जोड़ी चप्पल, प्लास्टिक की एक झोली व कुछ कपड़े पाये गये हैं. जंक्शन के एसएस भरत महतो ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर महिला के शव पड़े होने की जानकारी लगभग सात बजे सुबह सीवान से थावे जानेवाली सवारी गाड़ी के चालक से मिली. जीआरपी प्रभारी अरुण देव राय ने बताया कि मृतका की पहचान नहीं हो सकी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version