जांच के दायरे में दो लाख के आभूषण खरीदार

गोपालगंज में 189 ग्राहक जांच के दायरे में आये दुकानदारों को तिमाही रिटर्न में देना होगा ब्योरा गोपालगंज : धनतेरस या दीपावली पर हुई दो लाख से अधिक के स्वर्ण आभूषण की खरीद पर आयकर विभाग की नजर है. खरीद के समय दुकानदारों ने ग्राहकों से पैन नंबर लिये थे. इस पैन नंबर के आधार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2017 2:28 AM

गोपालगंज में 189 ग्राहक जांच के दायरे में आये

दुकानदारों को तिमाही रिटर्न में देना होगा ब्योरा
गोपालगंज : धनतेरस या दीपावली पर हुई दो लाख से अधिक के स्वर्ण आभूषण की खरीद पर आयकर विभाग की नजर है. खरीद के समय दुकानदारों ने ग्राहकों से पैन नंबर लिये थे. इस पैन नंबर के आधार पर ग्राहकों की सूची मांगी गयी है. आयकर विभाग यह देखेगा कि जिन ग्राहकों ने दो लाख से अधिक के स्वर्ण आभूषण की खरीदारी की है, क्या वे इसके लायक हैं. क्या उनके द्वारा आयकर जमा किया जाता है. आयकर जमा करने की दर क्या रही है. दुकानदारों को अगली तिमाही में रिटर्न जमा करने में इसका ब्योरा देना है.
विभाग इसके आधार पर ऐसे खरीदारों की आय के अन्य स्रोत के लिंक की भी तलाश करेगा. गोपालगंज में 189 ग्राहक जांच के दायरे में हैं. मालूम हो कि धनतेरस व दीपावली के पूर्व केंद्र सरकार की ओर से आयकर विभाग ने एक एडवाइजरी जारी की थी कि दो लाख से अधिक की खरीदारी पर पैन नंबर लेना अनिवार्य है.
आयकर अन्वेषण ब्यूरो की टीम इसकी भी जांच करेगी कि इस एडवाइजरी का पालन कितने प्रतिष्ठानों ने किया है. दुकानों का सेल अगर करोड़ों में है और पैन जमा करनेवाले ग्राहकों की संख्या कम है, तो दुकानदार भी संशय के दायरे में आयेंगे. दो लाख की खरीद में दुकानदारों ने कई ग्राहकों को आयकर की नजर से बचाने के लिए अलग-अलग रसीद काटी थी.
रसीद के सीरियल नंबर में आगे-पीछे का नाम भी देखा जायेगा कि वे एक ही परिवार के सदस्य हैं या अलग-अलग हैं. आयकर सूत्रों ने बताया कि अन्वेषण ब्यूरो ने स्वर्ण आभूषण विक्रेताओं से सूची मांगी है. इस सूची में दुकानदारों को यह बताना है कि कितने लोगों ने दो लाख से अधिक की खरीदारी की है. इस अवधि में बैंक से एकमुश्त 50 हजार से अधिक निकासी की जानकारी भी ली जा रही है.

Next Article

Exit mobile version