145 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार

उचकागांव : पुलिस ने जमसड़ बाजार में रविवार की रात 145 बोतल शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया और उसकी बाइक भी जब्त कर ली. थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा व पुलिस पदाधिकारी विनोद कुमार यादव रात्रि गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि एक धंधेबाज बाइक पर बोरे में शराब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2017 2:30 AM

उचकागांव : पुलिस ने जमसड़ बाजार में रविवार की रात 145 बोतल शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया और उसकी बाइक भी जब्त कर ली. थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा व पुलिस पदाधिकारी विनोद कुमार यादव रात्रि गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि एक धंधेबाज बाइक पर बोरे में शराब लाद कर जमसड़ बाजार की ओर सप्लाई करने जा रहा है. पुलिस ने जमसड़ बाजार-सांखे पथ पर आ रहे एक बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया, तो वह बाइक छोड़ कर भागने लगा.

पुलिस ने दौड़ कर उसे पकड़ लिया. जांच करने पर बाइक पर लदे बोरे में 145 बोतल बंटी-बबली देसी शराब बरामद की गयी. इसके बाद पुलिस ने धंधेबाज यूपी के पडरौना जिले के खिरकिया गांव निवासी धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ करने पर बताया कि वह दूदहीं से शराब लेकर जमसड़ के अवधेश मांझी व झलरी देवी के घर पहुंचाने जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार धंधेबाज के अलावा झलरी देवी व अवधेश मांझी के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज की है.

Next Article

Exit mobile version