दहेज के िलए महिला की हत्या
गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के फतहां गांव में दहेजलोभी ससुराल वालों ने दहेज में बुलेट नहीं मिलने पर महिला की हत्या कर दी. ध्यान रहे कि सीवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के डुमरांव निवासी नवास अली की पुत्री आजम तारा की शादी 11 मई, 2015 में नगर थाना क्षेत्र के फतहां गांव में […]
गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के फतहां गांव में दहेजलोभी ससुराल वालों ने दहेज में बुलेट नहीं मिलने पर महिला की हत्या कर दी. ध्यान रहे कि सीवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के डुमरांव निवासी नवास अली की पुत्री आजम तारा की शादी 11 मई, 2015 में नगर थाना क्षेत्र के फतहां गांव में मुन्ना सांईं से हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद ससुराल वालों ने आजम तारा के मायके वालों से दहेज में बुलेट बाइक की मांग की. जब ससुराल वाले दहेज में बुलेट नहीं दे पाये तब उसे प्रताड़ित किया जाने लगा.
शादी एक साल के बाद महिला ने एक लड़की को जन्म दिया. गत 23 अक्तूबर को मोबाइल पर फोन पर देवर अरशद सांईं के द्वारा बताया गया कि आपकी लड़की कहीं घर से भाग गयी है, तभी परिजनों ससुराल में पता किया तो उसकी लड़की लापता थी. परिजनों को शक है कि उसकी लड़की की हत्या कर शव को कहीं छुपा दिया गया है. इस मामले को लेकर मृतका के पिता ने सीजेएम कोर्ट में अरशद सांईं, पति मुन्ना सांईं, रफीक सांईं, सतार सांईं, आयशा समेत छह लोगों के विरुद्ध मुकदमा दायर कर न्याय की गुहार लगायी है.