पेट्रोल पंप लूटकांड में तीन अपराधी गिरफ्तार
गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकारी लूटकांड में संलिप्तताप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश […]
गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकारी लूटकांड में संलिप्तता
गोपालगंज : फुलवरिया थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप से दो लाख रुपये की लूट के मामले में देवरिया पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लुटेरों ने कांड का खुलासा करते हुए खुद की संलिप्तता स्वीकार की है. यूपी पुलिस लूटकांड में रिमांड करने के लिए तीनों लुटेरों को कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को सीजेएम विश्व विभूति गुप्ता के कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने इन्हें न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि फुलवरिया थाना कररिया ठकुराई गांव के शिशिर नारायण सिन्हा के पेट्रोल पंप पर 16 मई को बाइक पर सवार हथियारबंद अपराधी दो लाख रुपये लूट कर फरार हो गये थे.
इस मामले में चार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ फुलवरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस इस कांड के उद्भेदन के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. इस बीच देवरिया पुलिस ने मुखबिरों की सूचना पर छापेमारी कर भलुवनी थाना क्षेत्र के भइया फुलवरिया गांव के पंकज सिंह तथा शाका पांडेय उर्फ वीरू तथा बरहज थाना क्षेत्र के पांडेय फुलवरिया गांव के रामू कुशवाहा को गिरफ्तार किया.