20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जूही हत्याकांड : पति को रिमांड पर लेने नहीं गयी पुलिस

गोपालगंज : चर्चित जूही हत्याकांड में विशंभरपुर पुलिस कांड के आरोपित जूही के पति यशवंत पांडेय को रिमांड पर लेने नहीं गयी. परिजनों ने पुलिस पर कांड में शुरू से ही शिथिलता बरतने का आरोप लगाते हुए एडीजी संजीव कुमार सिंघल से शिकायत की है. परिजनों ने कहा है कि घटना के दिन से ही […]

गोपालगंज : चर्चित जूही हत्याकांड में विशंभरपुर पुलिस कांड के आरोपित जूही के पति यशवंत पांडेय को रिमांड पर लेने नहीं गयी. परिजनों ने पुलिस पर कांड में शुरू से ही शिथिलता बरतने का आरोप लगाते हुए एडीजी संजीव कुमार सिंघल से शिकायत की है. परिजनों ने कहा है कि घटना के दिन से ही विशंभरपुर के थानेदार इस मामले को दबाने में लगे हुए हैं.

आरोपितों की राजनीतिक पहुंच के कारण पुलिस गिरफ्तारी भी नहीं कर रही है. यशवंत पांडेय के शनिवार को सरेंडर करने के बाद एसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी थानेदार को आदेश दे चुके हैं कि रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाये. एसपी के आदेश के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं होना थानेदार की भूमिका को संदेह में डाल दिया है. परिजनों ने इस कांड का अनुशंधान वरीय पुलिस अधिकारियों से कराने की अपील की है. परिजनों का कहना है कि पुलिस के अधिकारी आरोपितों से मिले हुए हैं.

जूही के भाई प्रभात तिवारी ने वरीय अधिकारियों को बताया है कि मंगलवार को विशंभरपुर के थानेदार ने फोन कर यहां तक कहा है कि परिजनों को कोर्ट में सरेंडर क्यों नहीं करने दे रहे हैं. परिजन सरेंडर के लिए कोर्ट में घूम रहे हैं. प्रभात तिवारी ने कहा कि जब थानेदार को यह पता है कि आरोपित कोर्ट में सरेंडर के लिए घूम रहे हैं, तो उनकी गिरफ्तारी क्यों नहीं की गयी. एडीजी ने इस मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. वहीं, एसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी ने कहा कि जूही हत्याकांड की गंभीरता से जांच की जा रही है. वरीय अधिकारी इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें