जूही हत्याकांड : पति को रिमांड पर लेने नहीं गयी पुलिस
गोपालगंज : चर्चित जूही हत्याकांड में विशंभरपुर पुलिस कांड के आरोपित जूही के पति यशवंत पांडेय को रिमांड पर लेने नहीं गयी. परिजनों ने पुलिस पर कांड में शुरू से ही शिथिलता बरतने का आरोप लगाते हुए एडीजी संजीव कुमार सिंघल से शिकायत की है. परिजनों ने कहा है कि घटना के दिन से ही […]
गोपालगंज : चर्चित जूही हत्याकांड में विशंभरपुर पुलिस कांड के आरोपित जूही के पति यशवंत पांडेय को रिमांड पर लेने नहीं गयी. परिजनों ने पुलिस पर कांड में शुरू से ही शिथिलता बरतने का आरोप लगाते हुए एडीजी संजीव कुमार सिंघल से शिकायत की है. परिजनों ने कहा है कि घटना के दिन से ही विशंभरपुर के थानेदार इस मामले को दबाने में लगे हुए हैं.
आरोपितों की राजनीतिक पहुंच के कारण पुलिस गिरफ्तारी भी नहीं कर रही है. यशवंत पांडेय के शनिवार को सरेंडर करने के बाद एसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी थानेदार को आदेश दे चुके हैं कि रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाये. एसपी के आदेश के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं होना थानेदार की भूमिका को संदेह में डाल दिया है. परिजनों ने इस कांड का अनुशंधान वरीय पुलिस अधिकारियों से कराने की अपील की है. परिजनों का कहना है कि पुलिस के अधिकारी आरोपितों से मिले हुए हैं.