अगहन मास की तरफ बढ़ते ही सर्दी का एहसास शुरू

गोपालगंज : अगहन मास की ओर बढ़ने के साथ ही सर्दी ने अपना एहसास दिलाना शुरू कर दिया है. पहाड़ों पर शुरू हुई बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में भी मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी है. दोपहर में जहां तपिश कम हुई है, वहीं सुबह और रात में हल्की सर्दी लग रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2017 5:00 AM

गोपालगंज : अगहन मास की ओर बढ़ने के साथ ही सर्दी ने अपना एहसास दिलाना शुरू कर दिया है. पहाड़ों पर शुरू हुई बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में भी मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी है. दोपहर में जहां तपिश कम हुई है, वहीं सुबह और रात में हल्की सर्दी लग रही है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस से 2.3 डिग्री घट कर 28.3 और न्यूनतम तापमान 20.1 से घट कर 19.4 पर आ गया. अधिकतम आर्द्रता 92 फीसदी व न्यूनतम आर्द्रता 47 फीसदी मापी गयी.

मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि पहाड़ों से बर्फबारी से दिन के तापमान में अभी और गिरावट आयेगी और यह 27-28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा, जो सामान्य की तरह ही होगा. लेकिन, रात में पृथ्वी की ऊर्जा वातावरण में पहुंचने से तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जायेगा. उन्होंने बताया कि जब ठंड पड़ती है, तो वातावरण में पूर्वी हवाओं के चलने से नमी की फीसदी अधिक रहती है, वहीं धूल और धुएं के कण इस नमी के साथ मिलकर धुंध बना देते हैं.

दूसरी ओर रात में पृथ्वी से जो ऊर्जा निकलती है, वह वातावरण की ऊपरी सतह पर धुंध के चलते नहीं पहुंच पाती और पारे का ग्राफ बढ़ने लगता है. रबी की फसलों की बुआई करें किसान कृषि वैज्ञानिकों ने कहा कि किसान रबी की फसलों मटर, चना, मसूर, सरसों और अलसी आदि की बुआई करें. साथ ही नवंबर के पहले सप्ताह से गेहूं की बुआई करें. इस मौसम में किसान पत्ती वाली फसलें खासतौर से मेथी, धनिया, बथुआ, पालक आदि की भी पैदावार कर सकते हैं. सुबह की सिहरन ने ही इस बात का एहसास कराना शुरू कर दिया था कि दिन के धूप में गर्मी का तेवर नहीं, बल्कि ठंड की गुलाबी धूप देखने को मिलेगी.

इसके चलते बुधवार को जहां न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 10 डिग्री का फर्क था, इससे औसत तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी. हालांकि मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि यह गिरावट स्थानीय स्तर की है. फिलहाल अगले एक सप्ताह तक वैसा ही मौसम रहेगा, जैसा विगत सप्ताह में रहा है. दिन में चमकदार धूप निकलेगी और रात की हवाएं सर्द बनी रहेंगी.