17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट ने पूछा, कहां है डायरी खाली हाथ लौटे थानेदार

गोपालगंज : जूही हत्याकांड में जेल में बंद पति यशवंत पांडेय को रिमांड पर लेने पहुंचे विशंभरपुर के थानेदार से एसीजेएम 10 सुभाषचंद्र शर्मा के कोर्ट ने पूछा, इस कांड में की गयी कार्रवाई की डायरी कहां है. थानेदार सुबोध कुमार सिंह ने कोर्ट को बताया, सर डायरी है लेकर नहीं आये हैं. कोर्ट ने […]

गोपालगंज : जूही हत्याकांड में जेल में बंद पति यशवंत पांडेय को रिमांड पर लेने पहुंचे विशंभरपुर के थानेदार से एसीजेएम 10 सुभाषचंद्र शर्मा के कोर्ट ने पूछा, इस कांड में की गयी कार्रवाई की डायरी कहां है. थानेदार सुबोध कुमार सिंह ने कोर्ट को बताया, सर डायरी है लेकर नहीं आये हैं. कोर्ट ने कहा, पहले डायरी कोर्ट को सौंपें. उसके बाद रिमांड पर लें.

गुरुवार को जूही के पति को पुलिस रिमांड पर नहीं ले सकी. हुआ यह कि एसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी से जूही की मां रंजना देवी तथा भाई प्रभात कुमार तिवारी ने मिल कर कहा कि सर, विसंभरपुर पुलिस हत्या के 18 दिनों के बाद कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. पुलिस से भरोसा उठ गया है. एसपी ने परिजनों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थानेदार को दूरभाष पर कहा कि पहले से ही रिमांड पर लेने के लिए आदेश दिया गया था.

नहीं होता है तो केस का अनुसंधान छोड़ दें. एसपी की कड़ी फटकार के बाद गुरुवार को थानेदार आरोपित पति को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट पहुंचे थे.
दहेज नहीं देने पर मार दी गयी थी
दहेज के लिए ससुराल के लोगों ने 18 अक्तूबर को जूही की हत्या कर दी थी. कुचायकोट थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के वीरेंद्र तिवारी की बेटी स्तुति देवी उर्फ जूही की शादी एक दिसंबर, 2014 को विशंभरपुर थाना क्षेत्र के बलिवन सागर गांव के शिक्षक ओमप्रकाश पांडेय के पुत्र यशवंत पांडेय उर्फ मणि के साथ हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें