उठाया मेले का उत्फ, लगायी डुबकी

आस्था. कार्तिक पूर्णिमा पर नारायणी के घाटों पर स्नान के लिए रही भीड़ डुमरिया : कार्तिक पूर्णिमा पर शनिवार को पवित्र नारायणी नदी के विभिन्न घाटों पर करीब दो लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी. अहले सुबह से नारायणी के आधा दर्जन घाटों पर पवित्र स्नान का सिलसिला शुरू हो गया, जो दिन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2017 7:38 AM

आस्था. कार्तिक पूर्णिमा पर नारायणी के घाटों पर स्नान के लिए रही भीड़

डुमरिया : कार्तिक पूर्णिमा पर शनिवार को पवित्र नारायणी नदी के विभिन्न घाटों पर करीब दो लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी. अहले सुबह से नारायणी के आधा दर्जन घाटों पर पवित्र स्नान का सिलसिला शुरू हो गया, जो दिन के दस बजे तक चलता रहा. कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए सर्वाधिक भीड़ डुमरिया में देखी गयी. यहां सवा लाख लोगों ने स्नान कर दान, उपादान और पूजा-अर्चना की. इधर, उमड़ने वाली भीड़ को संभालने के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद रहा. डुमरिया गांव, रुपनछाप, सलेमपुर के सुथनी घाट, सलेहपुर, प्यारेपुर घाट सहित एक दर्जन घाटों पर श्रद्धालुओं ने आस्था का स्नान किया.
गश्त लगाते रहे गोताखोर, मुस्तैद रहे जवान : डुमरिया में भीड़ को देखते हुए प्रशासन और पुलिस पूरी तरह तैनात रही. सुरक्षा के लिए नदी में नाविक, गोताखोर, और एसडीआरएफ की टीम गश्त लगाती रही. मेले में सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर एसडीओ शैलेश कुमार दास, डीएसपी मनोज कुमार, डीसीएलआर विमल कुमार, सिधवलिया के सीओ अरशद अली, बैकुंठपुर के सीओ राणा रणवीर सिंह, बैकुंठपुर के बीडीओ, थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह, सरिता कुमारी, अरविंद कुमार यादव सहित भारी तादाद तें पुलिस के जवान तैनात थे.
युवती को तैनात जवानों ने बचाया : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान करने के लिए आयी युवती अचानक पुल से नीचे नदी में गिर कर बहने लगी, तभी नदी में तैनात जवानों की नजर उस पर पड़ी. भारत स्काउट और एसडीआरएफ के जवानों ने नदी में छलांग लगा कर युवती को बचा लिया. युवती पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाने के रघुनाथपुर गांव के देवशंकर की पुत्री श्वेता कुमारी बतायी गयी है. युवती को बचाने में साजन कुमार, संदीप कुमार, रवि कुमार शामिल थे.
मांझा. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भैसहीं व गौसियां घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंडक नदी में डुबकी लगायी. श्रद्धालुओं ने स्नान किया,
बरौली. हिंदू धर्म की मान्यता और आस्था का त्योहार कार्तिक पूर्णिमा का स्नान और दान शनिवार को श्रद्धापूर्वक संपन्न हुआ़ इस दौरान रूपनछाप, सलेमपुर, सरफरा, बतरदेह सहित अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा़ श्रद्धालुओं ने गंडक नदी में आस्था की डुबकी लगायी और दान-पुण्य किया.
दो लाख श्रद्धालुओं ने नारायणी में लगायी आस्था की डुबकी
आस्था और भक्ति के स्नान के बाद लोगों ने मेले का लुत्फ उठाया. महिलाओं ने जहां जम कर खरीदारी की. इस अवसर पर सभी दुकानों पर भीड़ रही. इधर, डुमरिया घाट के अलावा डुमरिया गांव, सुथनी घाट, रुपनछाप में मेला लगा.
दीवान पलंग और शाही सोफा का रहा क्रेज : सिधवलिया . कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर डुमरिया में लगे मेले में इस बार दीवान पलंग और शाही सोफे का क्रेज रहा. कई शौकीनों ने इसकी खरीदारी भी की.
गौरतलब है कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सिधवलिया प्रखंड के डुमरिया और बरौली के रुपनछाप में लगनेवाला मेला आस्था के साथ-साथ फर्नीचर बिक्री का बड़ा केंद्र रहा है. यहां बड़े पैमाने पर फर्नीचर की बिक्री होती है. डुमरिया में स्थानीय दुकानदारों के अलावा सीवान, मदारपुर, छपरा, मोतिहारी व केसरिया के कारोबारी मेले में अत्याधुनिक फर्नीचर लेकर पहुंचे हैं. मेले के पहले दिन 30 लाख से अधिक के फर्नीचर की बिक्री का अनुमान है.

Next Article

Exit mobile version