profilePicture

शराब के साथ तीन महिला गिरफ्तार

मांझा : पुलिस ने कोईनी गांव में छापेमारी कर 15 लीटर देसी शराब के साथ तीन महिला धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. इनके घर से शराब बनाने में उपयोग में लाया जानेवाला गैस सिलिंडर, चूल्हा व अन्य उपकरण भी बरामद किये गये. गिरफ्तार धंधेबाजों में लक्ष्मी देवी, निर्मला देवी व उषा देवी शामिल हैं.प्रभात खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2017 1:46 AM

मांझा : पुलिस ने कोईनी गांव में छापेमारी कर 15 लीटर देसी शराब के साथ तीन महिला धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. इनके घर से शराब बनाने में उपयोग में लाया जानेवाला गैस सिलिंडर, चूल्हा व अन्य उपकरण भी बरामद किये गये. गिरफ्तार धंधेबाजों में लक्ष्मी देवी, निर्मला देवी व उषा देवी शामिल हैं.

उषा देवी के घर से पांच लीटर देसी शराब, दो गैस सिलिंडर व एक चूल्हा, लक्ष्मी देवी के घर से चार लीटर देसी शराब, दो गैस सिलिंडर व एक चूल्हा और निर्मला देवी के यहां से छह लीटर देसी शराब बरामद की गयी. एक अन्य धंधेबाज सुरेश चौधरी मौके का फायदा उठा कर फरार हो गया. बताया गया कि स्थानीय थाने के एसआई नित्यानंद प्रसाद, अनिल कुमार सिंह, सुनील कुमार श्रीवास्तव व शब्बीर अहमद ने सोमवार को दलबल के साथ कोईनी गांव में छापेमारी की.

इसमें उक्त सफलता हासिल हुई. वहीं, थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि तीनों महिला धंधेबाजों व फरार आरोपित के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. साथ ही तीनों गिरफ्तार धंधेबाजों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version