अतिक्रमणकारियों पर 15 से होगी कार्रवाई
गोपालगंज : कोर्ट की फटकार के बाद नगर प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. नगर पर्षद ने ध्वनि विस्तारक यंत्र से अतिक्रमणकारियों को सड़क खाली करने की चेतावनी दी है. जज के द्वारा पूछे जाने के बाद नगर पर्षद और जिला प्रशासन जागरूक हो गया है. सोमवार को सूचना देकर आगाह […]
गोपालगंज : कोर्ट की फटकार के बाद नगर प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. नगर पर्षद ने ध्वनि विस्तारक यंत्र से अतिक्रमणकारियों को सड़क खाली करने की चेतावनी दी है. जज के द्वारा पूछे जाने के बाद नगर पर्षद और जिला प्रशासन जागरूक हो गया है.
सोमवार को सूचना देकर आगाह करने की समयसीमा खत्म हो गयी. नप ने विज्ञापन के माध्यम से भी शहर को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए अतिक्रमणकारियों को आगाह किया है.
नप के अनुसार अब अतिक्रमणकारियों को सख्ती से हटाया जायेगा. 15 नवंबर से न सिर्फ दुकानों को हटाया जायेगा, बल्कि उनसे जुर्माना भी वसूला जायेगा.
परेशानी . सोमवार के जाम से जूझता रहा शहर
क्या रहा जाम का कारण
जाम हटाने के लिए केवल होता रहा प्रचार
ट्रैफिक जवानों की रही कमी
अवैध पार्किंग और स्टैंड पर नहीं लगायी गयी रोक
अतिक्रमण हटाने के लिए नहीं चला अभियान