मुंसिफ जज के बैंक खाते से उड़ाये 50 हजार रुपये
गोपालगंज : सिविल कोर्ट के मुंसिफ जज के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने 50 हजार रुपये उड़ा लिये. इस बात की जानकारी तब हुई, जब मोबाइल पर निकासी होने का मैसेज आया. पीड़ित जज ने इस मामले को लेकर नगर थाने में अज्ञात साइबर अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने कांड […]
गोपालगंज : सिविल कोर्ट के मुंसिफ जज के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने 50 हजार रुपये उड़ा लिये. इस बात की जानकारी तब हुई, जब मोबाइल पर निकासी होने का मैसेज आया. पीड़ित जज ने इस मामले को लेकर नगर थाने में अज्ञात साइबर अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने कांड अंकित करने के बाद साइबर अपराधियों का नेटवर्क खंगालना शुरू कर दिया है. जज सुनील कुमार सिंह द्वारा पुलिस दिये गये आवेदन में कहा गया है
कि बीओआई का हेडक्वार्टर ऑफिसर बन कर साइबर अपराधियों ने मोबाइल पर कॉल किया और बैंक ऑफ इंडिया की मुंगेर शाखा से जारी एटीएम कार्ड डी-एक्टिवेट होने की बात कही. फिर इसको चालू करने के लिए एसबीआई या अन्य बैंक एटीएम की जानकारी मांगी. एसबीआई की रोहतास शाखा की जानकारी देते ही एकाउंट से 20 हजार रुपये, 19990 हजार रुपये और 10 हजार रुपये करके तीन किस्तों