एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से पसरा है सन्नाटा
Advertisement
कन्नौज हादसा. सदमे से नहीं उबर पा रहे परिजन, आंसुओं में डूबे
एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से पसरा है सन्नाटा बतरदेह : कन्नौज हादसे में चार बच्चों को खो चुके वृद्ध मां-बाप की हालत गंभीर बनती जा रही है. परिजन सदमे से उबर नहीं पा रहे हैं. जीवन की अंतिम पड़ाव में मां सुमीला देवी तथा बाप बलिराम सोनी की आंखों की नींद […]
बतरदेह : कन्नौज हादसे में चार बच्चों को खो चुके वृद्ध मां-बाप की हालत गंभीर बनती जा रही है. परिजन सदमे से उबर नहीं पा रहे हैं. जीवन की अंतिम पड़ाव में मां सुमीला देवी तथा बाप बलिराम सोनी की आंखों की नींद उड़ गयी है. मां तो तीन दिनों से बेसुध पड़ी हुई है.
वह गुमशुम हो चुकी है. डॉक्टर को बुला कर इलाज कराना पड़ रहा है. मां-बाप के इस हालत को देख परिवार के अन्य सदस्य भी सदमे में डूबे हैं. गांव ही नहीं जवार के लोग भी इस घटना को लेकर कम गम में नहीं हैं. शवों का अंतिम संस्कार करने के बाद घर लौटे उसके भाई संजय और जीतू से मिलने गांव के लोग पहुंचे.
130 से ज्यादा थी कार की रफ्तार: कार डेढ़ सौ से ज्यादा स्पीड में होने की बात सामने आयी. डिवाइडर से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हुई कार से एक बात तो बिल्कुल साफ है कि स्पीड कम-से-कम 130 किलोमीटर प्रति घंटा रही होगी. घटनास्थल के पास अचानक मोड़ व अंधेरे के कारण चालक को ज्यादा स्पीड की वजह से कुछ समझ नहीं आया और हादसा हो गया. सौरिख थानाध्यक्ष आरपी पांडेय ने बताया कि इस घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है. कन्नौज से घर लौटे भाई जीतू और संजय सोनी की मानें तो आग से जलने के कारण आनंद, उसकी पत्नी और बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम करने में डॉक्टरों व कर्मियों को बहुत दिक्कत हुई. अस्थि पंजर बचने की वजह से इनकी पहचान में भी मुश्किल हुई.
क्या है पूरी घटना
बरौली के बतरदेह गांव निवासी बलिराम सोनी के पुत्र आनंद सोनी, उनकी पत्नी खुशबू व दो मासूम आर्यन और आर्या के साथ सीवान जिले के सिसवन थानांतर्गत चैनपुर मेहदार गांव निवासी त्रिलोकी सिंह के बेटे अभय सिंह व विनय सिंह की दर्दनाक हादसे में मौत हो गयी. गत रविवार की सुबह करीब ढाई से पौने तीन बजे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर सौरिख थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के सामने एनसीसी प्लांट के पास अचानक मोड़ व अंधेरे की वजह से चालक को कुछ समझ नहीं आया. मानक से अधिक रफ्तार में चल रही आई-टेन कार के अचानक डिवाइडर में टकराने के बाद किसी को संभलने का मौका नहीं मिला.
महज कुछ मिनट में कार धू-धू कर जल गयी.
आलू में छिपा कर ट्रक में लायी जा रही शराब जब्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement