कटेया की बेटी को यूपी में ससुराल वालों ने निकाला
गोपालगंज : ससुराल वालों ने कार की मांग पूरी नहीं करने पर महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया. कटेया थाना क्षेत्र के मझवलिया निवासी पवन वर्णवाल की पुत्री शालू वर्णवाल की शादी 19 जनवरी, 2015 को देवरिया के भटनी थाना क्षेत्र के भटनी गांव में जितेश वर्णवाल से हुई थी. इस मामले को […]
गोपालगंज : ससुराल वालों ने कार की मांग पूरी नहीं करने पर महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया. कटेया थाना क्षेत्र के मझवलिया निवासी पवन वर्णवाल की पुत्री शालू वर्णवाल की शादी 19 जनवरी, 2015 को देवरिया के भटनी थाना क्षेत्र के भटनी गांव में जितेश वर्णवाल से हुई थी. इस मामले को लेकर पीड़िता ने कोर्ट में मुकदमा दायर किया है. आरोप लगाया है कि शादी के कुछ दिन अच्छे संबंध रहने के बाद ससुराल की ओर से कार व दो लाख रुपये की मांग की गयी. मायके से दहेज देने में असमर्थता जताने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया गया.