ट्रेलर ने पुलिस जीप में मारी टक्कर, तीन घायल
बालू से लदे ट्रक ने ट्रेलर को और ट्रेलर ने पुलिस जीप में मारी ठोकर 10 फुट नीचे गड्ढे में जा गिरी पुलिस जीप, बालू लदा ट्रक भी पलटा मांझा : एनएच 28 पर पथरा गांव के पास एक बालू लदे ट्रक ने टेलर को टक्कर मार दी और उसी टक्कर के कारण टेलर ने […]
बालू से लदे ट्रक ने ट्रेलर को और ट्रेलर ने पुलिस जीप में मारी ठोकर
10 फुट नीचे गड्ढे में जा गिरी पुलिस जीप, बालू लदा ट्रक भी पलटा
मांझा : एनएच 28 पर पथरा गांव के पास एक बालू लदे ट्रक ने टेलर को टक्कर मार दी और उसी टक्कर के कारण टेलर ने गश्ती में निकली पुलिस जीप पर जोरदार टक्कर मार दी. इससे पुलिस जीप करीब 10 फुट नीचे गड्ढे में जा गिरी और ट्रक भी पलट गया. वहीं, इस दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. इसमें ट्रकचालक यूपी के मिर्जापुर निवासी विजय यादव, पुलिस जीप में सवार जमादार चंदेश्वर सिंह व चालक बैजनाथ पासवान घायल हो गये. इलाज के लिए तीनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया गया कि तेज गति से आ रहे बालू लदे ट्रक ने पथरा गांव के पास एनएच पर चल रहे एक टेलर में जोरदार ठोकर मार दी और पलट गया.
वहीं, ट्रक से ठोकर लगने के बाद टेलर ने अपने आगे जा रही पुलिस जीप में टक्कर मार दी. इससे पुलिस जीप एनएच किनारे गड्ढे में जा गिरी. घटना की सूचना पर पहुंचे स्थानीय थाने के एसआई अनिल कुमार सिंह व विश्वनाथ राय ने पुलिस जीप को बाहर निकलवाया. उधर, तीनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इस मामले में अब तक एफआईआर दर्ज होने की सूचना नहीं है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि बालू लदा ट्रक गोरखपुर जा रहा था.