बिंदवलिया गांव में स्वास्थ्य विभाग ने करायी फॉगिंग

गोपालगंज : कुचायकोट प्रखंड के बिंदवलिया गांव में डेंगू का कहर बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. गुरुवार को स्वास्थ्य कर्मियों ने बिंदवलिया गांव में डेंगू से रोकथाम के लिए फॉगिंग करायी. फॉगिंग के दौरान मलेरिया विभाग के अमित कुमार समेत अन्य कर्मी शामिल थे. वहीं, फॉगिंग कार्य का निरीक्षण एसीएमओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2017 4:58 AM
गोपालगंज : कुचायकोट प्रखंड के बिंदवलिया गांव में डेंगू का कहर बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. गुरुवार को स्वास्थ्य कर्मियों ने बिंदवलिया गांव में डेंगू से रोकथाम के लिए फॉगिंग करायी. फॉगिंग के दौरान मलेरिया विभाग के अमित कुमार समेत अन्य कर्मी शामिल थे. वहीं, फॉगिंग कार्य का निरीक्षण एसीएमओ डॉ एके चौधरी ने किया. एसीएमओ ने बिंदवलिया गांव में एक-एक घर के बाहर फॉगिंग करने का निर्देश दिया. बात दें कि बिंदवलिया गांव में डेंगू का कहर पिछले एक सप्ताह से जारी है. गांव के करीब दो दर्जन से अधिक लोग डेंगू की चपेट में हैं. ‘प्रभात खबर’ ने डेंगू की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी. खबर छपने के बाद डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने फॉगिंग कराने का कार्य शुरू किया है.

Next Article

Exit mobile version