शहर में होंगे 11 वेंडिंग और 11 नो वेंडिंग जोन
पहल. शहर को अतिक्रमणमुक्त करने का अिभयान आज सेप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो […]
पहल. शहर को अतिक्रमणमुक्त करने का अिभयान आज से
दोमंजिले भवन में व्यवसाय करनेवालों को करनी होगी पार्किंग की व्यवस्था
गोपालगंज : शनिवार से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलेगा. इसके पूर्व नगर पर्षद ने शहर में पार्किंग और वेंडिग की व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है. शहर को वेंडिग और नो वेंडिंग जोन में बांटा गया है. शहर में अब 11 वेंडिंग और 11 नो वेंडिंग जोन होंगे. नो वेंडिंग जोन में दुकान लगाने, पार्किंग करने पर न सिर्फ कार्रवाई होगी,बल्कि जुर्माना भी वसूला जायेगा. इतना ही नहीं वाहनों को पार्किंग करने के लिए नगर पर्षद ने स्थान भी निर्धारित किया है. वैसे व्यवसायी, जो दो मंजिले या उससे अधिक मंजिल के भवन में व्यवसाय करते हैं, उन्हें 30 फीसदी पार्किंग स्थल की व्यवस्था करनी होगी.
यह क्षेत्र होगा नो वेंडिंग जोन : संपूर्ण चंद्रगोखुल रोड, नूरलेन की दुकान से काली मंदिर तक, थाना चौक से ब्रह्म स्थान चौक, घोष मोड़ से चूरा कुटी चौक, पोस्ट ऑफिस चौक से पुलिस लाइन तक, सिनेमा रोड से मिलन मेगा मार्ट, हॉस्पिटल दक्षिण मेन गेट से 50 मीटर पश्चिम से लेकर 50 मीटर पूरब तक, नंदलाल होटल से घोष मोड़ तक, घोष मोड़ से पूरब राजेंद्र ठाकुर क्लिनिक, समाहरणालय रोड में, दरगाह रोड में किसी भी हाल में फुटपाथी दुकानदार दुकान नहीं लगायेंगे.
यह क्षेत्र होगा वेंडिंग जोन
आंबेडकर चौक से कौशल्या चौक, घोष चौक से अरार चौक, स्टेशन रोड में रेलवे गुमटी तक, घोष मोड़ से ब्रह्म चौक तथा मौनिया चौक मोड़ तक, आंबेडकर चौक से पोस्ट ऑफिस चौक, थाना चौक से हजियापुर चौक, मौनिया मोड़ से जादोपुर चौक तक, सरेया एनएच मार्केट से मछली मार्केट सरकारी जमीन तक, मौनिया चौक से थाना चौक तक सड़क का किनारा वेंडिंग जोन होगा. यहां फुटपाथी दुकानदार अपनी दुकानें लगा सकते हैं.
कहता है नगर पर्षद
शनिवार से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलेगा. इसके लिए तैयारी कर ली गयी है. किसी को परेशानी न हो, इसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है. नियम तोड़नेवालों पर कार्रवाई होगी.
ज्योति कुमार श्रीवास्तव, ईओ, नप, गोपालगंज
शहर में यहां होगी पार्किंग की व्यवस्था
मिंज स्टेडियम के बगल में दो पहिया वाहन
प्रखंड कार्यालय के सामने दो पहिया व चार पहिया वाहन
पुलिस लाइन की चहारदीवारी के पास
आंबेडकर भवन के सामने डाॅ शशि शेखर सिंह की चहारदीवारी के पास
उप विकास आयुक्त के आवास के पास
कैलास होटल के पास शिवाजी पार्क में-संभावित
पीडब्ल्यूडी निरीक्षण भवन की चहारदीवारी के पास-संभावित