यह कैसा अभियान, फिर से सजी दुकान

गोपालगंज : महज 48 घंटे बाद ही शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान का पहला चरण पूरी तरह फ्लाॅप हो गया. शनिवार को अतिक्रमण हटाने के बाद सोमवार को पूर्व के दिनों की तरह सड़क पर दुकानें जहां सज गयीं, वहीं बेरोक-टोक वाहन पार्किंग का सिलसिला जारी रहा. सोमवार को नगर पर्षद या पुलिस प्रशासन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2017 5:50 AM

गोपालगंज : महज 48 घंटे बाद ही शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान का पहला चरण पूरी तरह फ्लाॅप हो गया. शनिवार को अतिक्रमण हटाने के बाद सोमवार को पूर्व के दिनों की तरह सड़क पर दुकानें जहां सज गयीं, वहीं बेरोक-टोक वाहन पार्किंग का सिलसिला जारी रहा. सोमवार को नगर पर्षद या पुलिस प्रशासन की ओर इन पर अंकुश लगाने का प्रयास नहीं किया गया. गौरतलब है कि शहर को जाम एवं अतिक्रमण से मुक्ति दिलाने के लिए नप और जिला प्रशासन द्वारा मेगा मंथन कर रणनीति बनायी गयी. सात दिनों तक ध्वनि विस्तारक यंत्र से दुकान हटाने और पार्किंग न करने की हिदायत दी गयी.

अपने घोषित कार्यक्रम के तहत शनिवार को नगर पर्षद द्वारा पोस्टऑफिस चौक से थाना चौक तक अतिक्रमण हटाया गया, बाइक चालकों से जुर्माना भी वसूला गया. साथ ही हिदायत दी गयी कि इस सड़क पर कोई भी व्यक्ति न तो दुकान लगायेगा और न ही वाहन पार्किंग करेगा. शनिवार को समाहरणालय रोड चंद समय के लिए सपाट मैदान बन गया. रविवार को छुट्टी का दिन रहा. सोमवार को पुन: वाहन पार्किंग का हालात पूर्व जैसा हो गया. वहीं थाना रोड में कई ठेला वालों ने अपनी दुकानें भी लगा लीं. सवाल उठता है कि क्या यह अभियान एक दिन के लिए था.

गोपालगंज. जाम दिवस के रूप में प्रसिद्ध सोमवार एक बार फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान पर भारी पड़ा. एक तरफ अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर नगर पर्षद रणनीति बनाता रहा, वहीं दूसरी ओर पूरा शहर जाम से जूझता रहा. नो वेंडर जोन हो या जादोपुर रोड, जंगलिया चौराहा हो या अस्पताल रोड, हर जगह महाजाम रहा. वैसे तो प्रत्येक सोमवार को शहर विगत पांच वर्षों से जूझ रहा है, लेकिन इस बार लोगों को उम्मीद थी कि जाम नहीं लगेगा, क्योंकि नगर पर्षद शहर को जाम मुक्त करने का अभियान चला रहा है. इस अभियान और प्रचार-प्रसार के बावजूद सोमवार को शहर में कहीं भी जाम से मुक्ति का असर नहीं दिखा. शहर की सड़कों पर जो जहां रहा, वहीं बेचैन रहा.
ये आदेश भी रहे बेअसर
समाहरणालय रोड में नहीं बना अस्थायी डिवाइडर
11 घोषित नो वेंडिंग जोन में नहीं रुका दुकानों का लगना
हॉस्पिटल रोड बना रहा बस स्टैंड
बनाये गये किसी भी नियम पर नहीं हुआ कार्य
पार्किंग स्थल के बजाय सड़कों पर लोगों ने खड़े किये वाहन
क्या कहता है नगर पर्षद
हर हाल में अतिक्रमण हटेगा. जो भी नियम तोड़ रहा है या कोशिश करेगा, उस पर कार्रवाई होगी. जब रणनीति बनी है, तो उसे पूरी तरह लागू किया जायेगा.
ज्योति कुमार श्रीवास्तव, इओ, नप, गोपालगंज