profilePicture

अतिक्रमण अभियान या मजाक दो घंटे बाद िफर सजीं दुकानें

दूसरा चरण. आगे-आगे हटता गया अतिक्रमण, पीछे से सजती गयीं दुकानेंप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2017 4:33 AM

दूसरा चरण. आगे-आगे हटता गया अतिक्रमण, पीछे से सजती गयीं दुकानें

गोपालगंज : चाहे लाख कोशिश कर लो, हम नहीं सुधरेंगे, कुछ ऐसा ही इन दिनों अतिक्रमणकारियों और अतिक्रमण हटाने के लिए तैनात नगर पर्षद के कर्मियों के बीच चल रहा है. बुधवार को भी चूहे-बिल्ली का यह खेल जारी रहा. समाहरणालय रोड में बुधवार को अतिक्रमण हटाने का दूसरा दौर शुरू हुआ. आगे अतिक्रमण हटाने का अभियान चलता रहा, पीछे से दुकानें सजती गयीं. महज दो घंटे में ही एक बार फिर अभियान की हवा निकल गयी.
गौरतलब है कि शहर को जाम से मुक्त करने के लिए नगर पर्षद ने शनिवार को समाहरणालय रोड से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की. सभी दुकानें हटा दी गयीं. समाहरणालय रोड से थाना चौक तक पार्किंग भी खत्म हो गयी. उसके बाद फिर दुकानें जहां सज गयीं, वहीं पार्किंग की स्थिति भी पूर्ववत हो गयी. बुधवार को एक बार नगर पर्षद ने समाहरणालय रोड से ही अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत की. एक बार फिर ठेला वाले दुकानदार अभियान को देख भाग खड़े हुए. इस एक घंटे के अभियान के दौरान एक बाइक पकड़ी गयी. सड़क खाली देख नगर के कर्मियों ने ज्योंही अभियान को बंद किया, महज दो घंटे बाद दुकानदारों ने दुकानें सजा लीं, वहीं समाहरणालय रोड में बाइकों की कतार लग गयी. सवाल उठता है कि ऐसे में क्या शहर अतिक्रमण और जाममुक्त हो पायेगा.
समाहरणालय रोड तक सिमटा अभियान
जाम और अतिक्रमण से मुक्ति दिलाने के लिए जो रणनीति बनी, उसके मोताबिक शहर की सभी मुख्य सड़कों में अभियान चलना था. अब तक महज दो दिन अभियान चला है. यह पोस्ट ऑफिस चौक से थाना चौक तक सिमट कर रह गया है. हॉस्पिटल रोड, जंगलिया चौराहा, जादोपुर रोड, घोष चौक जैसे सर्वाधिक जाम और अतिक्रमण क्षेत्र में अभियान चलाना अब तक नगर पर्षद ने मुनासिब नहीं समझा है, जबकि परेशानी इसी क्षेत्र में रही है. इन सड़कों की हालत आज भी जस-की-तस है.
ये आदेश भी रहे बेअसर
समाहरणालय रोड में नहीं बना अस्थायी डिवाइडर
11 घोषित नो वेंडिंग जोन में नहीं रुका दुकानों का लगना
हॉस्पिटल रोड से नहीं हटा बस स्टैंड
बनाये गये किसी भी नियम पर अब तक नहीं हुआ कार्य
कहता है नगर पर्षद
हर हाल में अतिक्रमण हटेगा. जो भी नियम तोड़ रहा है या कोशिश करेगा, उस पर कार्रवाई होगी. जब रणनीति बनी है, तो उसे पूरी तरह लागू किया जायेगा.
ज्योति कुमार श्रीवास्तव, इओ, नप, गोपालगंज

Next Article

Exit mobile version