ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, सात घायल

सदर अस्पताल में कराया गया यात्रियों को भर्ती... गोपालगंज : कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलबनवां गांव के समीप एनएच 28 पर अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो चालक समेत सात यात्री घायल हो गये. आसपास के लोगों ने घायल यात्रियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चालक की हालत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2017 7:07 AM

सदर अस्पताल में कराया गया यात्रियों को भर्ती

गोपालगंज : कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलबनवां गांव के समीप एनएच 28 पर अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो चालक समेत सात यात्री घायल हो गये. आसपास के लोगों ने घायल यात्रियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चालक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. उधर, हादसे के बाद ट्रक लेकर चालक फरार हो गया.
घायलों में तमकुही राज के राजू प्रसाद, अजय सोनी, कुचायकोट के राजेश पांडेय व बेलबनवां का चालक चंदन कुमार गुप्ता शामिल है. घायल चालक ने बताया कि बुधवार की देर शाम यात्रियों को लेकर कुचायकोट जा रहे थे. रास्ते में बेलबनवां के पास एनएच 28 पर पीछे से ओवरटेक कर आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. ऑटो हाईवे किनारे तीन पलटनिया खा गया. आसपास के लोगों ने घायलों को स्थानीय अस्पताल व सदर अस्पताल में भर्ती कराया.