कोर्ट में आज फिर दर्ज होगा जवान का बयान

गोपालगंज : चर्चित खजूरबानी शराबकांड में स्पेशल कोर्ट एडीजे दो ब्रजेश कुमार पांडेय के कोर्ट के समक्ष नगर थाने में तैनात जवान राकेश कुमार सिंह की गवाही साक्ष्य के लिए हुई. गवाही के दौरान जवान ने कोर्ट से कहा, हुजूर! मैं आरोपितों को नहीं पहचानता. आरोपित कौन है मुझे नहीं जानकारी नहीं. मैं पूर्व थानाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2017 7:07 AM

गोपालगंज : चर्चित खजूरबानी शराबकांड में स्पेशल कोर्ट एडीजे दो ब्रजेश कुमार पांडेय के कोर्ट के समक्ष नगर थाने में तैनात जवान राकेश कुमार सिंह की गवाही साक्ष्य के लिए हुई. गवाही के दौरान जवान ने कोर्ट से कहा, हुजूर! मैं आरोपितों को नहीं पहचानता. आरोपित कौन है मुझे नहीं जानकारी नहीं. मैं पूर्व थानाध्यक्ष बीपी आलोक के साथ सदर अस्पताल गया था, जहां बंधु राम के बताने पर खजूरबानी में छापेमारी की गयी. वहां से भारी मात्रा में शराब जब्त की गयी.

इनके बनायी शराब पीने से 19 लोगों की मौत और आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से बीमार हो गये, जिनमें से कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गयी है. आरोपितों ने 15-16 अगस्त, 16 को जहरीली शराब पिलायी जिसमें लोगों के मरने की संख्या लगातार बढ़ती चली गयी. बयान दर्ज कराने के दौरान बचाव पक्ष के अधिवक्ता पूर्व पीपी रामनाथ साहु, अधिवक्ता वेद प्रकाश तिवारी तथा विनय कुमार मिश्र ने कई सवाल किये. जवान जवाब देने में उलझ गये. डेढ़ घंटे तक कोर्ट में कांड में सुनवाई हुई. इस दौरान एक अन्य गवाह के बयान को कोर्ट में दर्ज नहीं कराया जा सका. स्पेशल लोक अभियोजक रवि भूषण श्रीवास्तव के आग्रह पर कोर्ट ने शुक्रवार को पुन: जवान का बयान दर्ज करने की तिथि मुकर्रर की है.

ये हैं खजूरबानी कांड के आरोपित : खजूरबानी शराब कांड में मुख्य रूप से छठु पासी, कन्हैया पासी, लालझरी देवी, नगीना पासी, कैलाशो देवी, लालबाबू पासी, राजेश पासी, सनोज पासी, रिता देवी, ग्रहण पासी, इंदु देवी, संजय पासी, रंजय पासी, मुन्ना पासी तथा रूपेश शुक्ला उर्फ पंडित आरोपित हैं.
क्या है खजूरबानी कांड : खजूरबानी के वार्ड नं 25 में गत 15 और 16 अगस्त, 16 को जहरीली शराब पीने से 16 और 17 अगस्त को 19 लोगों की मौत हो गयी थी तथा आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से बीमार हो गये थे. इनमें कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गयी.

Next Article

Exit mobile version