छह घंटे का अलर्ट, 25 घंटे ठप रही बिजली

गोपालगंज : गुरुवार से शुक्रवार तक पूर्वांचल अंधेरे में डूबा रहा. बिजली कंपनी द्वारा आपूर्ति बाधित करने के लिए छह घंटे का अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन पूर्वांचल में 25 घंटे तक विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप रही. इसके कारण एक लाख से अधिक उपभोक्ता परेशान रहे. गौरतलब है कि गुरुवार की सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2017 6:11 AM

गोपालगंज : गुरुवार से शुक्रवार तक पूर्वांचल अंधेरे में डूबा रहा. बिजली कंपनी द्वारा आपूर्ति बाधित करने के लिए छह घंटे का अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन पूर्वांचल में 25 घंटे तक विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप रही. इसके कारण एक लाख से अधिक उपभोक्ता परेशान रहे. गौरतलब है कि गुरुवार की सुबह नौ बजे से शाम तीन बजे तक पूरे जिले में मेंटेनेंस कार्य को लेकर कंपनी ने अलर्ट के अनुसार छह घंटे बिजली आपूर्ति ठप कर दी थी. मेंटेनेंस कार्य के बाद शहर एवं अन्य क्षेत्रों में आपूर्ति चालू कर दी गयी.

पूर्वांचल में जैसे ही सप्लाई शुरू की गयी, भड़कुईयां के पास 33 हजार केवीए का तार टूट कर गिर गया और आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी. इसके कारण रात में भी बिजली न आ सकी. कंपनी के अलर्ट के मुताबिक गुरुवार की शाम से ही उपभोक्ता बिजली आने का इंतजार करते रहे, लेकिन शुक्रवार की सुबह 10 बजे आपूर्ति बहाल हो सकी. इस दौरान लोगों में परेशानी रही. इससे बरौली, सिधवलिया, बैकुंठपुर पूरी तरह प्रभावित रहा.

Next Article

Exit mobile version