ग्राहक सेवा केंद्रों में जमा होगा लाइफ सर्टिफिकेट
गोपालगंज : बुजुर्ग पेंशनरों को अब स्टेट बैंक में जिंदा होने का सबूत देने के लिए परेशान नहीं होना होगा और न बैंक में लाइन में खड़ा होना होगा. वैसेप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम […]
गोपालगंज : बुजुर्ग पेंशनरों को अब स्टेट बैंक में जिंदा होने का सबूत देने के लिए परेशान नहीं होना होगा और न बैंक में लाइन में खड़ा होना होगा. वैसे
पेंशनर जिनका आधार पेंशन एकाउंट से जुड़ा हुआ है वे अपने नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र पर जाकर लाइफ सर्टिफिकेट जमा करा सकते हैं. प्रभात खबर में 18 नवंबर को प्रकाशित साहब! हम भी जीवित है शीर्षक से छपी समाचार को गंभीरता से लेते हुए स्टेट बैंक मुख्य शाखा के प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि किसी भी ग्राहक सेवा केंद्र पर लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराया जा सकता है. ग्राहक सेवा केंद्र पर आधार से जुड़े एकाउंट अंगूठे के निशान के साथ ओपेन हो जायेगा और जमा करना आसान होगा.
वैसा कोई भी ग्राहक जो बुजुर्ग है वे बैंक के दूसरी मंजिल पर नहीं आ सकते वैसे बुजुर्ग पेंशनरों के लिए सिर्फ सूचना मिलते ही बैंक के कर्मी उन तक जाकर उनका लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराने का काम करेंगे. साथ ही भुगतान आदि में भी सहयोग करेंगे. अगर किसी ग्राहक को परेशानी होती है तो सूचना दे तत्काल सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा. स्टेट बैंक सुविधा देने के लिए तैयार है.
स्टेट बैंक ने बुजुर्ग पेंशनरों के लिए की व्यवस्था, नहीं लगनी होगी लाइन में
प्रभात खबर के 18 नवंबर के अंक में प्रभात खबर ने पेंशनरों की समस्याओं से संबंधित खबर छापी थी, जिसके बाद स्टेट बैंक ने इनकी सुविधा के लिए पास के ग्राहक सेवा केंद्र में लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने को कहा है़ इससे इनको बैंक में लाइन में नहीं खड़ा होना होगा़