सड़क हादसे में केन मैनेजर की मौत

कुचायकोट (ग्रामीण) : सासामुसा चीनी मिल के केन मैनेजर हरेंद्र कुमार श्रीवास्तव की सड़क हादसे में मौत हो गयी, जबकि बाइक सवार घायल व्यक्ति का इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. हादसे की खबर पर मृतक मैनेजर के परिवार में कोहराम मच गया. विशंभरपुर थाना क्षेत्र के विनोद मटिहनिया गांव के रहनेवाले हरेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2017 12:32 AM
कुचायकोट (ग्रामीण) : सासामुसा चीनी मिल के केन मैनेजर हरेंद्र कुमार श्रीवास्तव की सड़क हादसे में मौत हो गयी, जबकि बाइक सवार घायल व्यक्ति का इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
हादसे की खबर पर मृतक मैनेजर के परिवार में कोहराम मच गया. विशंभरपुर थाना क्षेत्र के विनोद मटिहनिया गांव के रहनेवाले हरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव सासामुसा चीनी मिल में केन मैनेजर के पर कार्यरत थे. चीनी मिल से शाम को बाइक से अपने घर जा रहे थे. केन मैनेजर के साथ कमलाकर दूबे भी थे. भठवां पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दोनों को कुचल दिया था. हादसे में घायल होने पर स्थानीय थाने की पुलिस ने इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था. गोरखपुर में इलाज के दौरान केन मैनेजर की मौत हो गयी.
उधर, हादसे की सूचना मिलने पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. मृतक केन मैनेजर के पुत्र अजय कुमार, राकेश कुमार, मुकेश कुमार ने बताया कि हादसे को लेकर कुचायकोट थाने में अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए लिखित शिकायत दी जा रही है.
वहीं, मृतक मैनेजर के दामाद रजनीश कुमार ने बताया कि चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. हादसे के बाद शव का अंतिम संस्कार पैतृक गांव में ही कराया गया. वहीं, कुचायकोट के थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version