पश्चिम बंगाल के रहनेवाले थे मारे गये चार कलाकार

गोपालगंज : भोरे थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर रावा रक्ता टोले में करेंट से छह की मौत के मामले में चार की पहचान बंगाल निवासी के रूप में हुई है. मृतक के पास से आधार कार्ड मिला है. पुलिस ने आधार कार्ड के आधार पर मृतकों का घर बंगाल होने की बात बतायी है. पुलिस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2017 5:01 AM

गोपालगंज : भोरे थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर रावा रक्ता टोले में करेंट से छह की मौत के मामले में चार की पहचान बंगाल निवासी के रूप में हुई है. मृतक के पास से आधार कार्ड मिला है. पुलिस ने आधार कार्ड के आधार पर मृतकों का घर बंगाल होने की बात बतायी है. पुलिस के मुताबिक, छह मृतकों में दो भोरे थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर के थे, जो मेला देखने के लिए आये थे. वहीं, पुरुष में एक कलाकार की पहचान बंगाल के ईस्ट मिदनापुर के अनंतपुर नंदरमपुर पुरबा के निवासी दीपसुंदर माजी के रूप में हुई है.

पुलिस ने बताया कि दीपसुंदर के पास से मोबाइल नंबर भी मिला है. मोबाइल पर परिजनों को हादसे की सूचना दी गयी. परिजनों ने दीपासुंदर के साथ चार युवकों के होने की बतायी है. बंगाल से परिजन भोरे के लिए सोमवार को रवाना हुए. पुलिस का कहना है कि चार मृतक बंगाल के ही थे. बंगाल से परिजनों के आने के बाद उनकी पहचान की जा सकेगी. पुलिस ने हादसे के बाद सीवान से झंकार ऑर्केस्ट्रा के संचालक से भी बात की. इसके बाद उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया.

भोरे़ जुलूस हादसे में मौत के मुंह से बाहर आयी नर्तकियां अभी भी उस मंजर को याद कर खौफजदा हैं. मौत के उस नजारे को अपनी आंखों के सामने नाचते देख नर्तकियों के रोंगटे सिहर जा रहे हैं. दूसरी तरफ अपनी सहयोगी कलाकारों के मौत मलाल ने इस कदर गमजदा किया है कि अभी भी वे कुछ बता पाने में अपने को असमर्थ महसूस कर रही हैं. घटनाक्रम के जानकारी के लिहाज से कई लोगों मामले पूरा ब्योरा जानना चाहा, लेकिन उनके लिए कुछ बता पाना काफी मुश्किल साबित हो रहा है. बताया जाता है कि आॅर्केस्ट्रा के अन्य सहयोगी कलाकारों के साथ संपा मांझी, सरस्वती मंडल, सपना मुखर्जी और रेखा सरकार नर्तकी के रूप में शामिल थीं. हादसे में जहां संपा मांझी ने जहां मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं सरस्वती मंडल के पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान
मौत हो गयी. जबकि सपना मुखर्जी और रेखा सरकार की किस्मत ने साथ दिया और वे मौत आगोश से छलांग लगा कर बाहर आने में सफल हो गयी.

Next Article

Exit mobile version