पश्चिम बंगाल के रहनेवाले थे मारे गये चार कलाकार
गोपालगंज : भोरे थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर रावा रक्ता टोले में करेंट से छह की मौत के मामले में चार की पहचान बंगाल निवासी के रूप में हुई है. मृतक के पास से आधार कार्ड मिला है. पुलिस ने आधार कार्ड के आधार पर मृतकों का घर बंगाल होने की बात बतायी है. पुलिस के […]
गोपालगंज : भोरे थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर रावा रक्ता टोले में करेंट से छह की मौत के मामले में चार की पहचान बंगाल निवासी के रूप में हुई है. मृतक के पास से आधार कार्ड मिला है. पुलिस ने आधार कार्ड के आधार पर मृतकों का घर बंगाल होने की बात बतायी है. पुलिस के मुताबिक, छह मृतकों में दो भोरे थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर के थे, जो मेला देखने के लिए आये थे. वहीं, पुरुष में एक कलाकार की पहचान बंगाल के ईस्ट मिदनापुर के अनंतपुर नंदरमपुर पुरबा के निवासी दीपसुंदर माजी के रूप में हुई है.
पुलिस ने बताया कि दीपसुंदर के पास से मोबाइल नंबर भी मिला है. मोबाइल पर परिजनों को हादसे की सूचना दी गयी. परिजनों ने दीपासुंदर के साथ चार युवकों के होने की बतायी है. बंगाल से परिजन भोरे के लिए सोमवार को रवाना हुए. पुलिस का कहना है कि चार मृतक बंगाल के ही थे. बंगाल से परिजनों के आने के बाद उनकी पहचान की जा सकेगी. पुलिस ने हादसे के बाद सीवान से झंकार ऑर्केस्ट्रा के संचालक से भी बात की. इसके बाद उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया.