13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह माह बीते, नहीं मिलीं किताबें

अनदेखी. 14.50 लाख किताबों के बदले मिले मात्र 3.50 लाख प्रारंभिक स्कूलों की कक्षा एक से लेकर आठ तक के छात्र-छात्राओं को दी जानी हैं किताबें गोपालगंज : प्रारंभिक स्कूलों की कक्षा एक से लेकर आठ तक के बच्चों में सरकार की ओर से नि:शुल्क किताबों का वितरण किया जाता है. इसको लेकर जिला शिक्षा […]

अनदेखी. 14.50 लाख किताबों के बदले मिले मात्र 3.50 लाख

प्रारंभिक स्कूलों की कक्षा एक से लेकर आठ तक के छात्र-छात्राओं को दी जानी हैं किताबें
गोपालगंज : प्रारंभिक स्कूलों की कक्षा एक से लेकर आठ तक के बच्चों में सरकार की ओर से नि:शुल्क किताबों का वितरण किया जाता है. इसको लेकर जिला शिक्षा विभाग के सर्व शिक्षा अभियान द्वारा विभाग को प्रारंभिक स्कूलों में नामांकित बच्चों की संख्या के अनुसार किताबों की डिमांड भेजी जाती है.
सर्व शिक्षा अभियान ने सत्र 2017-18 के लिए जितनी किताबों की डिमांड की थीं, उसमें से महज 25 प्रतिशत किताबें ही जिले को भेजी गयीं हैं. मालूम है कि जिले 1785 प्रारंभिक स्कूलों में नामांकित बच्चों के अनुसार सर्व शिक्षा अभियान ने 14 लाख 43 हजार 851 किताबों की डिमांड की थीं. विभाग ने इतनी किताबों को जिले के लिए आवंटित भी कर दिया, लेकिन जिले को महज तीन लाख 57 हजार 81 किताबें ही भेजी.
वहीं, करीब 11 लाख किताबें नहीं भेजी गयीं. अब चालू सत्र के छह माह बीत जाने के बाद भी सरकारी स्कूलों के सभी छात्रों को किताबें नहीं मिल पा रहीं हैं. इससे सबसे अधिक परेशानी वैसे गरीब छात्रों को हो रही है, जो बाजार से किताब खरीदने में असमर्थ हैं.
बिना किताब के कैसे पूरा होगा सिलेबस : सरकारी स्तर से किताबें नहीं मिलने के कारण प्रारंभिक स्कूलों के करीब तीन लाख छात्र-छात्राएं बिना किताब के ही अपना सिलेबस पूरा करेंगे. सत्र के छह माह बाद भी इन छात्र-छात्राओं को किताबें नहीं मिलीं. ऐसे में गरीब छात्र बिना किताब के हीं स्कूलों में क्लास करेंगे और अपना सत्र पूरा करेंगे. सरकार स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात तो करती है, लेकिन दूसरी तरफ स्कूली बच्चों को किताब हीं उपलब्ध नहीं करा पाती है. ऐसे में गरीब बच्चों की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होते हैं. उधर, हेडमास्टर भी किताब किसे बांटे और किसे नहीं बांटें इस उलझन में पड़े हुए हैं.
आंकड़ाें पर एक नजर
1785 प्रारंभिक स्कूल हैं जिले में
521878 छात्र नामांकित हैं स्कूलों में
1443851 किताबों की हुई थी डिमांड
357081 किताबें विभाग ने उपलब्ध करायी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें