संपत्ति के लिए भाई को मारी गोली, आरोपित िगरफ्तार

कुचायकोट : कुचायकोट थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव मे भाई ने संपत्ति की लोभ में छोटे भाई को गोली मार दी. आसपास के लोगों ने घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया. उधर पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित दिग्विजय नाथ पांडेय उर्फ पप्पू ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2017 3:42 AM

कुचायकोट : कुचायकोट थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव मे भाई ने संपत्ति की लोभ में छोटे भाई को गोली मार दी. आसपास के लोगों ने घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया. उधर पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित दिग्विजय नाथ पांडेय उर्फ पप्पू ने पुलिस को दिये बयान में बताया है कि उसका भाई अजय पांडेय तथा उसकी पत्नी दीपा पांडेय चार पांच अन्य लोगों के साथ मिल कर उसके हिस्से की जमीन को हड़पना चाहते थे.

अजय पांडेय ने कुछ दिन पहले अपनी एक जमीन बेची थी. इसमें छोटा भाई दिग्विजय पांडेय, जो अविवाहित है अजय से अपने हिस्से के राशि की मांग कर रहा था. इसी को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद चल रहा था. रविवार की देर शाम दोनों भाइयों के बीच विवाद शुरू हुआ. विवाद बढने पर दिग्विजय पांडेय को अजय ने अपनी पत्नी दीपा पांडेय के कहने पर गोली मार दी. दिग्विजय के बयान पर कुचायकोट थाने में भाई और भौजाई के अलावा तीन अन्य अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पुलिस ने भौजाई दीपा पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है. दिग्विजय ने पुलिस को यह भी बताया कि पहले उसके मां और बाप को घर से भाई और भौजाई ने निकाल दिया था. इसकी शिकायत एसपी तक किया था. पुलिस कोई सहयोग नहीं की, जिसके कारण भाई ने गोली मार दी.

Next Article

Exit mobile version