17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चालक व खलासी की हत्या कर ट्रक लूटने में 10 धराये

बरौली व मांझा से भी पुलिस ने कई संदिग्धों को लिया हिरासत में गोपालगंज : नेशनल हाइवे पर सरसों तेल से भरा ट्रक लूटने और चालक-खलासी की हत्या करने के मामले में पुलिस जल्द ही बड़ा खुलासा कर सकती है. पुलिस ने बड़े कारोबारियों समेत करीब 10 लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है. मांझा, […]

बरौली व मांझा से भी पुलिस ने कई संदिग्धों को लिया हिरासत में

गोपालगंज : नेशनल हाइवे पर सरसों तेल से भरा ट्रक लूटने और चालक-खलासी की हत्या करने के मामले में पुलिस जल्द ही बड़ा खुलासा कर सकती है. पुलिस ने बड़े कारोबारियों समेत करीब 10 लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है. मांझा, बरौली समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी करने के बाद हिरासत में लिये गये लोगों से पुलिस के वरीय अधिकारियों द्वारा पूछताछ की जा रही है. एसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी ने ‘प्रभात खबर’ को बताया कि लूटकांड में पुलिस को सुराग मिल चुका है.
उधर, मांझा, बरौली, सिधवलिया समेत अन्य जिलों में भी मांझा थाने की पुलिस छापेमारी कर रही है. बरौली से पुलिस ने लूटी गयी सरसों का तेल बरामद कर चुकी है. इस मामले में लूट का माल खरीदनेवाले कारोबारी भी हिरासत में पूछताछ के लिए लिये गये हैं. पुलिस को आशंका है कि वारदात में गोपालगंज के अलावा मोतिहारी, मुजफ्फरपुर का गैंग भी संलिप्त हैं. वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में मांझा पुलिस पूरी कार्रवाई गोपनीय तरीके से कर रही है.
क्या है चालक-खलासी की हत्या का मामला : ग्वालियर से 18 नवंबर को 1350 टीन सरसों तेल अरेराज के कारोबारी मनोज कुमार के यहां जा रहा था. 22 नवंबर की सुबह ट्रक अरेराज पहुंचना था. इसी बीच अपराधियों ने मांझा थाना क्षेत्र में एनएच 28 पर चालक व खलासी को बंधक बना कर ट्रक समेत सरसों तेल लूट लिया था. 25 नवंबर को मांझा पुलिस ने लूट का केस दर्ज किया था. 27 नवंबर को मुजफ्फरपुर के सदर थाना इलाके के शेरपुर में लाइन होटल के पास दोनों चालक व खलासी का शव ट्रक से बरामद किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें