घटनास्थल से पुिलस ने बरामद िकये कई साक्ष्य
गोपालगंज : वारदात के बाद शाम को पेट्रोल पंप पर मुजफ्फरपुर से पहुंची एफएसएल टीम ने गहन जांच की. तीन सदस्यीय टीम ने जांच के बाद पुलिस को बताया कि हत्या के बाद साक्ष्य को मिटाने की कोशिश की गयी है. जिस बेड पर खून का धब्बा था, उसे पानी से पूरी तरह से धो […]
गोपालगंज : वारदात के बाद शाम को पेट्रोल पंप पर मुजफ्फरपुर से पहुंची एफएसएल टीम ने गहन जांच की. तीन सदस्यीय टीम ने जांच के बाद पुलिस को बताया कि हत्या के बाद साक्ष्य को मिटाने की कोशिश की गयी है. जिस बेड पर खून का धब्बा था, उसे पानी से पूरी तरह से धो दिया गया था. हालांकि गेट पर खून का धब्बा, बेड के नीचे खून का धब्बा छूट गया था.
जिसे एफएसएल ने जांच करने के बाद तुरंत खुलासा किया. टीम के अधिकारियों ने बताया कि गोली लगने के बाद कई जगहों पर खून का धब्बा था. आरोपितों द्वारा खून के धब्बों को मिटाने के लिए पूरा प्रयास किया गया था. जांच के दौरान नगर इंस्पेक्टर के अलावा दारोगा सुबोध सिंह समेत अय पुलिस अधिकारी मौजूद थे.