गोपालगंज : मारुति तथा बाइक की टक्कर में एक युवक मौत से जूझ रहा है. उसकी हालत को गंभीर देख पीएमसीएच के लिए रेफर किया गया है. उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.
सिधवलिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मठिया गांव में गुरुवार की सुबह बाइक और मारुति बीच टक्कर हो गयी, जिससे इसी गांव के अमरजीत महतो (22 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया.
वह बाइक से सिधवलिया जा रहा था. गांव में घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है. घटना को लेकर परिजनों में चीत्कार मचा है.