प्रेम, एकता व भाईचारे का दिया संदेश

जश्न-ए-मिलादुन्नबी़. शहर से लेकर गांव तक मना मोहम्मद साहब का जन्मदिन गोपालगंज : शहर से लेकर गांव तक शनिवार को सादगी व सौहार्दपूर्ण माहौल में जश्न-ए-मिलादुन्नबी मनाया गया. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर शहर व गांवों की सड़कों पर जुलूस-ए-मोहम्मदी भी निकाला. गाजे-बाजे, झंडे व बैनर-पोस्टर के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2017 4:57 AM

जश्न-ए-मिलादुन्नबी़. शहर से लेकर गांव तक मना मोहम्मद साहब का जन्मदिन

गोपालगंज : शहर से लेकर गांव तक शनिवार को सादगी व सौहार्दपूर्ण माहौल में जश्न-ए-मिलादुन्नबी मनाया गया. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर शहर व गांवों की सड़कों पर जुलूस-ए-मोहम्मदी भी निकाला. गाजे-बाजे, झंडे व बैनर-पोस्टर के साथ निकाले गये जुलूस में प्रेम, एकता व भाईचारे का संदेश दिया गया.
जन्मदिन के मौके पर नातिया पाक पढ़ा गया और हजरत मोहम्मद साहब कर जीवनी पर प्रकाश डाला गया. साथ ही लोगों से उनके बताये रास्ते पर चलने का आह्वान किया गया. बताया कि अरबी साल के तीसरे महीने जिसे रबीउल अव्वल के नाम से जाना जाता है कि 12वीं तारीख को इस्लाम धर्म के अंतिम पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म अरब में हुआ था.
इसलिए इस तिथि पर मोहम्मद साहब का जन्मदिन मनाया जाता है. शहर के दरगाह,छपिया,जंगलिया, मदरसा इस्लामियां मोहल्ला सहित आसपास के गांवों के युवाओं ने जुलूस निकाला. मौके पर इम्तेयाज अली भुट्टो, मंजर क्यूम रिंकू, सादमान अली, मौलाना रफीक, मौलाना ग्यासुद्दीन , हाफीज नूरूल हक आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version