गोपालगंज : भोरे के एक राजस्व कर्मी की करतूत का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है. उधर डीएम राहुल कुमार के आदेश पर भोरे के सीओ से स्पष्टीकरण की मांग की है. उसे 48 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा गया है. प्रशासन के सख्त रवैये को देखते हुए उस पर कार्रवाई तय मानी जा रही है. मंगलवार को वीडियो में रिश्वत लेने की बात सामने आने पर अंचल कार्यालय में हड़कंप मचा रहा.
गौरतलब है कि भोरे अंचल के डूमर नरेंद्र पंचायत के हलका कर्मचारी विनोद राय ने खारिज-दाखिल के नाम उसी पंचायत के एक युवक से पांच हजार रुपये की मांग की थी. इसमें एक हजार रुपये बतौर पेशगी दी गयी थी. इसका वीडियो वायरल हुआ. मीडिया में आने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया. भोरे अंचल में राजस्व कर्मी के इस दृश्य को देख कर भोरे बीडीओ सह सीओ सोनू कुमार ने एक पत्र जारी कर घूस लेने वाले राजस्व कर्मी से स्पष्टीकरण मांगा है. राजस्व कर्मी को 48 घंटे के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया गया है. बीडीओ सह सीओ सोनू कुमार ने बताया कि भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
यह भी पढ़ें-
IIT-JEE की परीक्षा ऑनलाइन लेने का फैसला, पटना हाइकोर्ट ने किया केंद्र सरकार से जवाब-तलब