गरीब बच्चों को संगठन से जोड़ने का करता था काम

गोपालगंज : गरीब बच्चों को अपने संगठन से जोड़ कर उन्हें कपड़े से लेकर पढ़ाई आदि तक का खर्च देने का काम धन्नु राजा संभाल रखा था. कई झोंपड़ियों में मजहबी टोपी पहना कर लड़कों की तस्वीर बाहर भेजता था. गंडक नदी के तबाही से टूट चुके परिजनों के घर के युवाओं को संगठन से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2017 4:17 AM

गोपालगंज : गरीब बच्चों को अपने संगठन से जोड़ कर उन्हें कपड़े से लेकर पढ़ाई आदि तक का खर्च देने का काम धन्नु राजा संभाल रखा था. कई झोंपड़ियों में मजहबी टोपी पहना कर लड़कों की तस्वीर बाहर भेजता था. गंडक नदी के तबाही से टूट चुके परिजनों के घर के युवाओं को संगठन से जोड़ कर मजबूत नेटवर्क बनाने की तैयारी में था. बेदार वख्त उर्फ धन्नु की गिरफ्तारी के बाद कई बातें सामने आ रही है.

इस पूरे प्रकरण की जांच में एनआईए की टीम लगी हुई है. जांच के दौरान क्या मिला इसकी जानकारी नहीं है.

Next Article

Exit mobile version