बैंक एकाउंट जब्त, अधिकारियों से की पूछताछ

एनआईए ने बैंक एकाउंट के ट्रांजेक्शन को खंगाला गोपालगंज : शेख अब्दुल नईम ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर सोहैल खान बनने के बाद सिर्फ इंडियन बैंक में ही नहीं बल्कि फेडरल बैंक समेत कई बैंकों में अपना एकाउंट खोल रखा था. इसकी जानकारी मिलने के बाद एनआईए की टीम ने बैंक पहुंच कर एकाउंट को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2017 3:50 AM

एनआईए ने बैंक एकाउंट के ट्रांजेक्शन को खंगाला

गोपालगंज : शेख अब्दुल नईम ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर सोहैल खान बनने के बाद सिर्फ इंडियन बैंक में ही नहीं बल्कि फेडरल बैंक समेत कई बैंकों में अपना एकाउंट खोल रखा था. इसकी जानकारी मिलने के बाद एनआईए की टीम ने बैंक पहुंच कर एकाउंट को सीज करते हुए उस पर कहां-कहां से राशि मंगायी गयी है. उसके ट्रांजेक्शन को खंगाला जा रहा है. इस दौरान बैंक के अधिकारियों से भी एनआईए की टीम कई राउंड पूछताछ कर चुकी है. सोहैल खान ने फर्जी तरीके से ऑरिजनल दस्तावेज तैयार कर बैंकों में अपना एकाउंट खोला था. सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े सूत्र बताते हैं कि बैंक एकाउंट से यह खंगाला जा रहा कि विदेशों से कितनी राशि मंगायी गयी है,
इसकी पड़ताल चल रही है. किस-किस खाते में कितने रुपये आये हैं, इसका पता लगाया जा रहा. राशि भेजने वाले कौन लोग हैं. इन तमाम बिंदुओं की गोपनीय तरीके से जांच की जा रही है. बैंक के शाखा प्रबंधकों और एकाउंटेंट से भी गहन जानकारी ली गयी है. बैंक के अलावा सोहैल से जुड़े तमाम तथ्यों को जुटाया जा रहा है. सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि पिछले दो वर्षों में बिहार के कई लोगों को जोड़ा गया होगा, जिसका साक्ष्य मिलने के साथ ही कार्रवाई शुरू हो पायेगी. बता दें कि नईम ने सोहैल बन कर कैलाश होटल के पीछे एक निजी स्कूल में शिक्षक का काम किया था. स्कूल के संचालक से भी कई दौर की पूछताछ हो चुकी है. स्कूल के रिकाॅर्ड को भी जब्त कर साक्ष्य के तौर पर एनआईए ने अपने साथ रख लिया है.

Next Article

Exit mobile version