शौहर की हत्या कर फरार हुई नगमा गिरफ्तार

फुलवरिया : जरा इस तस्वीर को गौर से देखिए. पुलिस गिरफ्त में आयी नगमा है. यह अपने शौहर की हत्या कर अपने आशिक के साथ फरार थी. पुलिस ने इसे विजयीपुर थाने के मझवलिया में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. पुलिस के शिकंजे में आयी नगमा को देखने के लिए श्रीपुर ओपी में भीड़ लग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2017 8:52 AM
फुलवरिया : जरा इस तस्वीर को गौर से देखिए. पुलिस गिरफ्त में आयी नगमा है. यह अपने शौहर की हत्या कर अपने आशिक के साथ फरार थी. पुलिस ने इसे विजयीपुर थाने के मझवलिया में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. पुलिस के शिकंजे में आयी नगमा को देखने के लिए श्रीपुर ओपी में भीड़ लग गयी. नगमा अपने कारनामों को लेकर इन दिनों सुर्खियों में रही है.
नगमा की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी. वरीय पुलिस अधिकारियों द्वारा नगमा से अभी पूछताछ की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि नगमा के जरिए पुलिस को कई कांडों का खुलासा भी हो सकता है. पुलिस के अधिकारी फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि विजयीपुर थाने के मझवलिया गांव के पास बगीचा में नगमा नकाब में थी. चरवाहों को शक हुआ. चरवाहों ने पूछताछ कि तो उसने अपनी खाला रसूल मियां के घर जाने को कहा, चरवाहों ने उसे रसूल मियां के घर पहुंचा दिया. हालांकि इसकी भनक श्रीपुर ओपी के प्रभारी लक्ष्मीनारायण महतो को मिल गयी. श्रीपुर ओपी की पुलिस ने तत्काल छापेमारी कर शनिवार की रात में उसे गिरफ्तार कर लिया.
कौन है नगमा : श्रीपुर ओपी के धूमनगर के रहने वाले कयूम की बीवी नगमा ने अपने शौहर की हत्या की साजिश उस समय रची जब वह चार वर्ष के बाद विदेश से घर आया. नवनिर्मित घर पर गत 18 अक्तूबर की रात में अपने आशिक अमीरूल्लाह और उसके साथियों के साथ कयूम की गला दबाने के बाद उसे तेजाब पिलाकर जिंदा शौचालय की टंकी में डाल दिया. वारदात को अंजाम देकर फरार हो गयी. 21 अक्तूबर को बहन के कहने पर कयूम की तलाश शुरू हुई. शौचालय से शव को निकाला गया. तब से पुलिस को उसकी तलाश थी.

Next Article

Exit mobile version