एसबीआई के कैंप में 29.53 लाख की ऋण वसूली

गोपालगंज : गंडक नदी के दियारा इलाका में एसबीआई के एडीबी शाखा ने विशुनपुर में केसीसी नवीकरण कैंप का आयोजन किया. जिसमें 29.53 लाख की ऋण वसूली हुई. केसीसी के ग्राहकों ने राशि जमा कर केसीसी का नवीकरण कराया. इस दौरान शाखा प्रबंधक शैलेंद्र कुमार ने किसानों को बताया कि केसीसी में दिसंबर और जून […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2017 4:43 AM

गोपालगंज : गंडक नदी के दियारा इलाका में एसबीआई के एडीबी शाखा ने विशुनपुर में केसीसी नवीकरण कैंप का आयोजन किया. जिसमें 29.53 लाख की ऋण वसूली हुई. केसीसी के ग्राहकों ने राशि जमा कर केसीसी का नवीकरण कराया. इस दौरान शाखा प्रबंधक शैलेंद्र कुमार ने किसानों को बताया कि केसीसी में दिसंबर और जून महीने में लिये गये राशि को जमा कर देने से महज चार फीसदी ही ब्याज लगता है. साथ ही ऐसा खाता स्टैंडर्ड माना जाता है. इसके अलावे किसानों को फसल बीमा का लाभ आसानी से मिल जाता है. केसीसी के इस कैंप में 267 ऋणियों ने अपने केसीसी में राशि जमा कर स्टैंडर्ड खाता बनाने में सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version