कुल्लू, मनाली का एहसास करा रही बर्फीली हवा, अभी और गिरेगा पारा

गोपालगंज : पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के चलते गोपालगंज क्षेत्रों में शीतलहर चलने के साथ गलन बढ़ गयी है. दिन भर तेज हवाएं 12.9 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं. इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. हर कोई सर्दी के सितम से हलकान दिखा. महिलाएं, बच्चे और बूढ़े खुद को गर्म कपड़ों से ढंककर बाहर निकले. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2017 5:54 AM

गोपालगंज : पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के चलते गोपालगंज क्षेत्रों में शीतलहर चलने के साथ गलन बढ़ गयी है. दिन भर तेज हवाएं 12.9 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं. इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. हर कोई सर्दी के सितम से हलकान दिखा. महिलाएं, बच्चे और बूढ़े खुद को गर्म कपड़ों से ढंककर बाहर निकले.

लोगों ने दुकानों के आगे अलाव जलाये. रविवार की दोपहर बाद ही सूर्यदेव ने दर्शन दिये. लेकिन बर्फीली हवाओं की वजह से मौसम में ठंडी रही. सर्दी के सितम से हर कोई बचता नजर आया. लोग जहां-तहां अलाव सेकते नजर आये. मौसम विभाग के अनुसार तापमान में भी अभी और अधिक गिरावट आयेगी. रविवार को अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से चार डिग्री कम है.

वहीं न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस रहा. शनिवार की रात के तापमान में 2.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी. विजिब्लिटी शून्य हो गयी. आर्द्रता 99.2 फीसदी रही. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय की मानें तो गत गुरुवार की तुलना में पांच डिग्री पारा लुढ़का है और आगामी चार दिनों तक पारा लुढ़कने के साथ गलन और बर्फीली हवाएं ठिठुरन बढ़ायेंगी.
आज चीनी मिल करेगी अलाव का इंतजाम : शहर के चौक-चौराहों पर प्रत्येक वर्ष के अनुरूप इस वर्ष भी विष्णु शूगर मिल अलाव के लिए बगास की व्यवस्था करेगी. चीनी मिल के महाप्रबंधक पीआरएस पाणिकर ने बताया कि अस्पताल, पुलिस लाइन, बस स्टैंड के अलावा सभी चौकों पर बगास गिराने का आदेश दे दिया गया है. अलाव जलाने का इंतजाम सोमवार से शुरू हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version