हत्या के प्रयास मामले में छह को सजा
कोर्ट ने लगाया 10-10 हजार का जुर्माना गोपालगंज : जमीन के लिए हुए हिंसक संघर्ष के दौरान हत्या के प्रयास की घटना को सत्य पाते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शोभाकांत मिश्र के कोर्ट ने छह आरोपितों को सात-सात साल कैद की सजा सजा सुनायी है. साथ ही 10-10 हजार का जुर्माना लगाया गया […]
कोर्ट ने लगाया 10-10 हजार का जुर्माना
गोपालगंज : जमीन के लिए हुए हिंसक संघर्ष के दौरान हत्या के प्रयास की घटना को सत्य पाते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शोभाकांत मिश्र के कोर्ट ने छह आरोपितों को सात-सात साल कैद की सजा सजा सुनायी है. साथ ही 10-10 हजार का जुर्माना लगाया गया है. जुर्माना की राशि से 50 फीसदी राशि पीड़ित पक्ष को देने को कहा गया है. कोर्ट का फैसला आते ही आरोपितों को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया.
गौरतलब है कि 11 अगस्त, 2004 में भूमि विवाद में महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बुधसीकुंड गांव में जितेंद्र कुंवर, चाचा रामअयोध्या कुंवर, रामपुकार कुंवर, अर्जून कुंवर, राजेंद्र कुंवर आदि पर पड़ोसी पवन कुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, हेम कुमार सिंह, मुन्ना कुमार व परमहंस सिंह आदि को घायल कर दिया गया था़ पीड़ित जितेंद्र कुमार के बयान पर महम्मदपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया था. एडीजे आठ के कोर्ट में मामले की सुनवाई शुरू हुई, जिसमें एपीपी बसीर अहम्मद एवं बचाव पक्ष से आनंद पांडेय दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट को सुनने के बाद कोर्ट ने सजा सुनायी है.