डीएम का आदेश बेअसर, ठंड से कांपते स्कूल पहुंचे बच्चे

शीतलहर में 10 बजे से स्कूलों को संचालित करने का था आदेश गोपालगंज : ठंड अपनी रौ में है. कोहरा और बर्फीली तेज हवाओं के कारण पशुओं, बुजुर्गों एवं महिलाओं और बच्चों को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सर्दी के कारण रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. दूसरी ओर बाहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2017 4:46 AM

शीतलहर में 10 बजे से स्कूलों को संचालित करने का था आदेश

गोपालगंज : ठंड अपनी रौ में है. कोहरा और बर्फीली तेज हवाओं के कारण पशुओं, बुजुर्गों एवं महिलाओं और बच्चों को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सर्दी के कारण रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. दूसरी ओर बाहर निकलना बहुत कठिन हो गया है. इस बीच डीएम का आदेश भी बुधवार को बेअसर दिखा. सुबह सात बजे से ही स्कूल जाने के लिए कांपते हुए छोटे छोटे बच्चे सड़कों पर देखे गये. प्राइवेट स्कूलों ने डीएम के आदेश के बाद भी सुबह 7.30 से 8.00 बजे के बीच स्कूल का संचालन किया. बुधवार को घना कोहरा के साथ बादलों ने भी डेरा डाल दिया. नतीजा हुआ कि महज दो घंटा धूप के बाद फिर शीतलहर की चपेट में शहर और गांव आ गया. मौसम वैज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि बुधवार को अधिकतम तापमान 1.8 डिग्री बढ़ कर 22.4 तथा न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस आंका गया. तापमान में हल्का बढ़ोतरी के पीछे बादलों का आवाजाही है.
स्कूलों ने कहा, नहीं मिला था डीएम का आदेश : शहर के अधिकतर स्कूलों का कहना था कि डीएम का आदेश उन्हें नहीं मिला था. आदेश की जानकारी अखबारों से मिली है. गुरूवार से स्कूल का संचालन सुबह 10 बजे से करने का आदेश किया गया है. प्राइवेट स्कूल यूनियन के सचिव अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि डीएम के आदेश की जानकारी होते ही समय में परिवर्तन कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version