13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज हादसा : चीनी मिल मालिक सहित तीन गिरफ्तार, सरकार ने दिये सख्त कार्रवाई के निर्देश

पटना : बिहार के गोपालगंज जिले में सासामुसा चीनी मिल में हुए हादसे के बाद नीतीश सरकार ने दोषियों पर कार्रवाई के लिए सख्त निर्देश जारी कर दिया है. उधर, गन्ना मंत्री खुर्शीद अहमद ने घटना की निंदा करते हुए मामले की जांच कराने की बात कही है. घटना के तुरंत बाद चीनी मिल के […]

पटना : बिहार के गोपालगंज जिले में सासामुसा चीनी मिल में हुए हादसे के बाद नीतीश सरकार ने दोषियों पर कार्रवाई के लिए सख्त निर्देश जारी कर दिया है. उधर, गन्ना मंत्री खुर्शीद अहमद ने घटना की निंदा करते हुए मामले की जांच कराने की बात कही है. घटना के तुरंत बाद चीनी मिल के मालिक और उसके दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों कलकता के रहने वाले बताये जाते हैं. घटना में पांच मजदूरों की मौत हो गयी है और एक दर्जन से ज्यादा मजदूर बुरी तरह घायल हुए हैं.

घटना के बाद गंभीर रूप से घायल मजदूरों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है, वहीं इस हादसे के बाद मिल मजदूरों के अलावा उनके परिजनों और स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. गुस्से में मजदूर के परिजनों ने मिल के बाहरी परिसर के साथ-साथ मिल मालिक और मिल की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. भीड़ के आक्रोश को देखते हुए पुलिस को भी पीछे हटना पड़ा. इस घटना के बाद मिल के मालिक महमूद अली और उनके दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनका नाम रिकी अली और सिक्सी अली है.

मृतकों में कुचायकोट के खजुरी निवासी अर्जुन कुमार कुशवाहा, कुचायकोट के बाणी, खजुरी निवासी कृपा यादव और यूपी के पढरौना निवासी (60) वर्षीय मो शमसुद्दीन, विक्रम यादव एवं कन्हैया राय शामिल है. बताया जा रहा है कि जब गन्ने की पेराई का काम चल रहा था तभी बॉयलर टैंक में जाने वाला बॉयलर पाइप फट गया. पाइप के फटने से जबरदस्त धमाका हुआ. इस धमाका से आसपास की कई मशीनें भी क्षतिग्रस्त हो गई. बॉयलर टैंक के समीप काम कर रहे मजदूरों के परखच्चे उड़ गये.थे. घटना के बाद चीनी मिल में मजदूरों ने हंगामा शुरू कर दिया. मिल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगते हुए मजदूरों का हंगामा लगातार जारी है. मौके पर कई थानों की पुलिस और आला पदाधिकारी पहुंच गये हैं. फिलहाल चीनी मिल के बाहर हजारों मजदूरों का हंगामा जारी है. तनावपूर्ण स्थिति देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

इधर, नीतीश कुमार ने गोपालगंज जिले के सासामुसा निजी चीनी मिल के बॉयलर फटने से हुये हादसे में मरने वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने इस हादसे को अत्यंत दुखद बताया और इस हादसे में मृत लोगोंं के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है एवं दुख की इस घड़ी में मृतक के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.मुख्यमंत्री ने हादसे में मारे गये सभी मृतकों के परिजनों को 04–04 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने हेतु आपदा प्रबंधन विभाग को निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने हादसे में घायलों का समुचित इलाज कराने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया है. साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की है.

दुर्घटना को देखते हुए एस0डी0आर0एफ0 की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और एन0डी0आर0एफ0 की टीम शीघ्र पहुंच रही है. मुख्यमंत्री ने प्रधान सचिव गन्ना उद्योग श्री एस0 सिद्धार्थ एवं प्रधान सचिव श्रम संसाधन विभाग दीपक कुमार सिंह को स्थल पर जाकर घटना की जांच करने का निर्देश दिया है.

यह भी पढ़ें-
सुबह से ही दिखने लगा राजद के बिहार बंद का असर, कई जगह रोकी गयीं ट्रेनें, कार्यकर्ताओं संग सड़क पर उतरे तेजस्वी और तेजप्रताप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें