व्यवसायी ने घायल को दी आर्थिक मदद
गोपालगंज : चीनी मिल हादसे में गंभीर रूप से घायल रवींद्र साह की मदद के लिए व्यवसायी भी आगे आने लगे हैं. रविवार को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती रविंद्र के परिजनों मिलने के बाद व्यवसायी नन्हूजी ने पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद की. चीनी मिल और सरकार की ओर से घायलों को किसी […]
गोपालगंज : चीनी मिल हादसे में गंभीर रूप से घायल रवींद्र साह की मदद के लिए व्यवसायी भी आगे आने लगे हैं. रविवार को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती रविंद्र के परिजनों मिलने के बाद व्यवसायी नन्हूजी ने पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद की. चीनी मिल और सरकार की ओर से घायलों को किसी तरह की मदद नहीं मिली है.
उधर, आर्थिक मदद करनेवाले व्यवसायी ने भी संपन्न लोगों से पीड़ित परिवार के लिए मदद करने की अपील की है.