किसानों ने की आगजनी, एनएच जाम

नाराजगी. मिल मालिक को रिहा करने व गन्ना पेराई चालू करने की मांग सासामुसा में चार घंटे तक जाम रहा राष्ट्रीय उच्च पथ सासामुसा : सासामुसा चीनी मिल बंद होने के बाद रविवार को सैकड़ों किसानों ने एनएच 28 को जाम कर दिया. नाराज किसानों ने बंद चीनी मिल को चालू कराने को लेकर एनएच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2017 3:29 AM

नाराजगी. मिल मालिक को रिहा करने व गन्ना पेराई चालू करने की मांग

सासामुसा में चार घंटे तक जाम रहा राष्ट्रीय उच्च पथ
सासामुसा : सासामुसा चीनी मिल बंद होने के बाद रविवार को सैकड़ों किसानों ने एनएच 28 को जाम कर दिया. नाराज किसानों ने बंद चीनी मिल को चालू कराने को लेकर एनएच 28 पर आगजनी की. सुबह 11 बजे से किसानों का शुरू हुआ हंगामा और प्रदर्शन दोपहर ढाई बजे तक चलता रहा. इस दौरान कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा के पास नारेबाजी भी की. किसानों के हंगामे के कारण एनएच 28 पर दोनों तरफ से वाहनों का परिचालन ठप हो गया. हंगामा कर रहे किसानों का आरोप था कि चीनी मिल को हादसे के बाद बंद कर दिया गया, जिससे गन्ना किसानों की परेशानी बढ़ गयी है. मिल में काम करनेवाले कर्मी भी बेरोजगार हो गये हैं.
किसानों ने मिल मालिक को रिहा करने तथा तत्काल गन्ना पेराई का काम चालू करने की मांग की. उधर, एनएच जाम को देखते हुए कुचायकोट के अलावा कई थानों की पुलिस को सासामुसा में बुलानी पड़ी. पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद दोपहर में एनएच 28 को जाम से मुक्त कराया गया. हंगामे में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष म. तौहिद, प्रिंस सिंह, सत्येंद्र सिंह आदि शामिल थे.
जाम में फंसी रहीं पर्यटकों की गाड़ियां : किसानों ने सासामुसा के पास चार घंटे तक एनएच 28 को जाम रखा. इस दौरान आम लोगों के साथ पर्यटकों की गाड़ी भी फंसी रही. बोधगया से कुशीनगर जानेवाले पर्यटक जाम में फंसने के बाद कोसते रहे. हालांकि दोपहर बाद पुलिस ने जाम हटा कर पर्यटकों को सबसे पहले बाहर निकाला.

Next Article

Exit mobile version