सासामुसा चीनी मिल शुरू कराने में सरकार करेगी सहयोग : मंत्री

चीनी मिल मालिक की जमानत के बाद शुरू होगी प्रकिया 203 करोड़ राज्य की चीनी मिलों को बिना ब्याज का मिला कर्ज गोपालगंज : सासामुसा चीनी मिल को शुरू कराने के लिए सरकार हर कदम पर सहयोग करेगी. किसानों के हित के लिए चीनी मिल को शुरू कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2017 2:23 AM

चीनी मिल मालिक की जमानत के बाद शुरू होगी प्रकिया

203 करोड़ राज्य की चीनी मिलों को बिना ब्याज का मिला कर्ज
गोपालगंज : सासामुसा चीनी मिल को शुरू कराने के लिए सरकार हर कदम पर सहयोग करेगी. किसानों के हित के लिए चीनी मिल को शुरू कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जायेगा. उक्त बातें राज्य के गन्ना उद्योग मंत्री खुर्शीद आलम ने स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं.
उन्होंने कहा कि चीनी मिल मालिक के जमानत होने के बाद मिल को शुरू कराने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. कुछ सामान भी चीनी मिल में गिराया गया है. सरकार को इस बात का ध्यान है कि साढ़े तीन लाख से अधिक किसानों के सामने संकट उत्पन्न हो सकता है. मंत्री ने कहा कि 2015 में ही चीनी मिल बंद हो जाता. सरकार के कई बैठकों में चीनी मिल के तरफ से कोई नहीं जा रहा था तो मैने पहल किया कोलकाता से महमूद अली को बुलवाया. उनका पक्ष सुना उनसे बातचीत के बाद चीनी मिल की पेराई सत्र शुरू हुई.
तब पूरे राज्य में चीनी मिलों को आर्थिक संकट से उबारने के लिए 203 करोड़ की राशि कर्ज के रूप में दिलाया गया. इसका ब्याज सरकार देती है. उन्होंने कहा कि सासामुसा चीनी मिल को चालू कराया जायेगा. किसानों को उन्नत किस्म के बीज लगाने के लिए सरकार की तरफ से अनुदान भी दी जा रही है. उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जा रहा. इस मौके पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version