किसानों ने खोला मोर्चा, चीनी मिल गेट पर किया हंगामा
आक्रोश. बंद पड़ी चीनी मिल को चालू कराने के लिए किसानों व मजदूरों ने किया प्रदर्शन, प्रबंधन के प्रति जतायी नाराजगी दियारे के सैकड़ों किसान पहुंचे, मची अफरातफरी सासामुसा : चीनी मिल में हादसे के बाद से पल पल परिदृश्य बदल रहा है. चीनी मिल में उसी दिन से ताला लगा हुआ है. चीनी मिल […]
आक्रोश. बंद पड़ी चीनी मिल को चालू कराने के लिए किसानों व मजदूरों ने किया प्रदर्शन, प्रबंधन के प्रति जतायी नाराजगी
दियारे के सैकड़ों किसान पहुंचे, मची अफरातफरी
सासामुसा : चीनी मिल में हादसे के बाद से पल पल परिदृश्य बदल रहा है. चीनी मिल में उसी दिन से ताला लगा हुआ है. चीनी मिल के बंद होने की संभावना को देखते हुए किसान अब आंदोलन पर उतर आये हैं. एक तरफ घायल की मौत के बाद हाइवे को जाम कर हंगामा कर रहे थे तो दूसरी तरफ सैकड़ों की संख्या में किसान चीनी मिल की गेट पर पहुंच कर हंगामा करने लगे. ग्रामीण दियारा संघर्ष समिति के संयोजक अनिल मांझी, प्रदीप मांझी, बाबु लाल यादव, नरेंद्र यादव, राज किशोर कुमार, राकेश सिंह, किशुनदेव प्रसाद, अर्जुन कुमार पांडेय उमाशंकर यादव, गुड्डु सिंह के नेतृत्व में दियारा के सैकड़ों की संख्या में किसान सासामुसा चीनी मिल की गेट पर पहुंच कर हंगामा कर रहे थे.
किसानों की मांग थी कि तत्काल प्रभाव से चीनी मिल शुरू कराया जाये. इलाके के साढ़ तीन लाख से अधिक किसानों का गन्ना कहा जायेगा. इस हादसा में किसानों का क्या दोष है. किसानों की गाढ़ी कमाई चीनी मिल की तिजोरी में बंद है. साल भर की कमाई खेत में खड़ी है. सरकार भले ही दूसरे चीनी मिल को गन्ना आवंटित किया है, लेकिन सच यह है कि चीनी मिल चालू नहीं हुआ तो अधिकतर किसानों का गन्ना नहीं गिर पायेगा और किसान आत्म हत्या को विवश होंगे.
किसान पहले से ही कर्ज में डुबे है. जो किसान अपना गन्ना सासामुसा चीनी मिल को दे चुके है उनको भुगतान नहीं मिला है. प्रशासन और सरकार के तरफ से किसानों के लिए कोई ठोस निर्णय नहीं निकाला जा रहा. बता दे कि चीनी मिल के जर्जर होने के कारण स सत्र में चालू करना मुश्किल दिख रहा है. वही हादसा के कारण अभी कई जांच और अनुसंधान पुलिस को करना है. इसके लिए चीनी मिल के घटना स्थल को सील कर दिया गया. पुलिस ने यहां किसी तरह का सफाई या अन्य काम करने पर रोक लगा दिया है.
गन्ना उद्योग मंत्री से किसानों ने की मांग
सासामुसा चीनी मिल को चालू कराने की मांग किसानों ने गन्ना विकास विभाग के मंत्री खुर्शीद आलम से मिल कर किया है. गन्ना विकास विभाग की मंत्री जदयू के कार्यक्रम में गोपालगंज में थे. किसानों ने कहा कि किसी तरह चीनी मिल को बंद होने से बचाया जाये. अन्यथा सैकड़ों किसानों को आत्म हत्या करना पड़ सकता है. किसानों ने अपना मांगपत्र मंत्री को देकर तत्काल पहल करने की अपील की है.
चीनी मिल उपद्रव कांड में दो गिरफ्तार
सासामुसा चीनी मिल हादसे के बाद हुए उपद्रव में पुलिस ने खजुरी पूरब टोले के अमेरिका शर्मा और अरमजीत शर्मा को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि चीनी मिल में आगजनी और तोड़फोड़ में कौन लोग शामिल थे, जिसकी पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने फिलहाल 30 लोगों की पहचान का दावा किया है. पुलिस घटनास्थल पर मोबाइल से तैयार किये गये वीडियो को देख कर कार्रवाई में जुटी हुई है. उप्रदव कांड में सैकड़ों की संख्या में अज्ञात लोगों पर चीनी मिल के हेड क्लर्क मो़ अब्दुल्ला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.