21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज में पीएनबी से 8.62 लाख रुपये की लूट

गोपालगंज : कुचायकोट थाने के सासामुसा बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक में शनिवार को दिनदहाड़े हथियार से लैस नकाबपोश अपराधियों ने 8.62 लाख रुपये लूट लिये. लूटपाट का विरोध करने पर कैशियर व अन्य कर्मियों के साथ मारपीट की गयी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गये. सूचना मिलने […]

गोपालगंज : कुचायकोट थाने के सासामुसा बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक में शनिवार को दिनदहाड़े हथियार से लैस नकाबपोश अपराधियों ने 8.62 लाख रुपये लूट लिये. लूटपाट का विरोध करने पर कैशियर व अन्य कर्मियों के साथ मारपीट की गयी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गये. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसपी रविरंजन कुमार ने बैंक में जांच-पड़ताल की.

गोपालगंज में पीएनबी…
एसपी ने सभी थानों को अलर्ट करते हुए अपराधियों की तलाश में छापेमारी करने का आदेश दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शनिवार की दोपहर 12:32 बजे बाइक पर सवार आठ अपराधी पिस्तौल लहराते हुए पंजाब नेशनल बैंक की शाखा पहुंचे. पांच नकाबपोश अपराधी बैंक में घुस गये और तीन अपराधियों ने बाहर से बैंक के शटर को गिराकर पूरे बैंक परिसर को कवर कर लिया. बैंक के अंदर घुसे अपराधियों ने कंप्यूटर और सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया. अपराधियों ने कैशियर के साथ मारपीट करते हुए कैश काउंटर पर मौजूद रकम लूट ली. इसके बाद हथियार के बल पर स्ट्रांग रूम को खुलवाया, जहां से लाखों रुपये कैश लूट ली. बैंक डकैती के दौरान वहां पर मौजूद ग्राहक दहशत में रहे.
करीब 15 मिनट तक अपराधियों ने बैंक डकैती को अंजाम दिया. वारदात के बाद सभी अपराधी यूपी की तरफ भाग निकले. घटना की जांच करने पहुंचे एसपी ने बैंक कैशियर व मैनेजर से पूछताछ की.
पुलिस ने बैंक परिसर में मौजूद सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने की कोशिश शुरू कर दी है. हथुआ एसडीओ मो. इम्तियाज, मुख्यालय डीएसपी विभाष कुमार, नगर इंस्पेक्टर संजय कुमार, कुचायकेाट थानाध्यक्ष अवधेश कुमार समेत कई थानों की पुलिस को अपराधियों की तलाश में छापेमारी करने के लिए लगाया गया है.
यूपी क्राइम ब्रांच ने की जांच
घटना के बाद यूपी क्राइम ब्रांच की टीम भी जांच के लिए पहुंची. टीम ने बैंक परिसर में जांच करने के बाद कर्मियों और स्थानीय लोगों से पूछताछ की. क्राइम ब्रांच ने घटना के बाद यूपी में भी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें