मौसम. पश्चिमी विक्षोभ का दूसरा चरण पहुंचा, कोहरे में लिपटी पूस की रात
Advertisement
बेअसर रही धूप, ठंड से कांपे लोग
मौसम. पश्चिमी विक्षोभ का दूसरा चरण पहुंचा, कोहरे में लिपटी पूस की रात गोपालगंज : मौसम बिगड़ गया है, इसी ताने के साथ ठंड ने सुबह सूरज को ऐसा झुकाया, दिन भर ठीक से सिर तक नहीं उठा पाया. उसी का नतीजा था कि रात होते-होते कोहरे ने एक बार फिर एहसास करा दिया..इसे ही […]
गोपालगंज : मौसम बिगड़ गया है, इसी ताने के साथ ठंड ने सुबह सूरज को ऐसा झुकाया, दिन भर ठीक से सिर तक नहीं उठा पाया. उसी का नतीजा था कि रात होते-होते कोहरे ने एक बार फिर एहसास करा दिया..इसे ही कहते हैं पूस की रात.आसमान में बादलों का डेरा रहा, जिससे सूर्य की किरणें भी प्रभावी नहीं हो सकीं. दोपहर बाद धूप निकली, लेकिन वह भी बेअसर रही. जबर्दस्त गलन के कारण घरों में लोग अलाव और हीटर जलाये हुए थे. दफ्तरों में भी अलाव और हीटर के सहारे तमाम कर्मचारियों ने समय गुजारा. पछुआ विक्षोभ के कारण ठंडी हवाएं भी चल रही हैं, जिससे शाम ढलते ही घना कोहरा छाने लगता है.
कोहरे के कारण सूर्य की किरणें भी बहुत प्रभावी नहीं हो पाती हैं. यही वजह है कि मंगलवार को बादलों को चीर कर धूप दोपहर 11.30 बजे निकली. लेकिन धूप में खास तेजी न होने से गलन बरकरार रही. सरकारी दफ्तरों एवं अन्य कार्यों के सिलसिले में बाहर से आये लोग भी जल्द काम निबटा कर चले गये. शहरी भी शाम होते-होते काम समाप्त कर घर पहुंच गये. पिछले दिनों की तुलना में मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी अंतर काफी कम हो गया. उधर, शाम से शहर कोहरे की आगोश में फिर समाने लगा, जो देर रात तक पूरी तरह से कोहरे से ढंक गया.
ठिठुरती रात के साथ ठंडी पड़ गयी अलाव की आग : मौसम सर्दीला होने से रात में लोगों को ठिठुरना पड़ा. नगर पर्षद की ओर से जलवाये गये अलाव की आग ठिठुरती रात के साथ ठंडी पड़ती गयी. ऐसे में अलाव के सहारे रात काटने वाले भी परेशान नजर आये. विष्णु शूगर मिल के बगाश जलाकर ठंड से निबटने की तैयारी नगर पर्षद ने की है.
अगले सप्ताह तक बनी रहेगी गलन
मौसम विज्ञानी डाॅ एसएन पांडेय का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ का दूसरा चरण चल रहा है. इससे अधिकतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस घट गया. सोमवार को अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस था जो घटकर 14.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. हालांकि, न्यूनतम तापमान में कोई खास अंतर नहीं हुआ.
न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि आर्द्रता 96.2 फीसदी आंकी गयी. इससे दिन में गलन ने लोगों को कंपा दिया. कम-से-कम एक सप्ताह तक गलन इसी तरह बरकरार रहेगी. एक हफ्ते बाद ठंड से कुछ राहत जरूर मिलेगी लेकिन फिर गलन बढ़ेगी. कोहरे की वजह से फॉग लाइट जलाकर चल रहे वाहनों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. फॉग लाइट के बावजूद दृश्यता बेहद कमजोर रही. वहीं, बिना फॉग लाइट लगाकर वाहन चलाने वालों को अधिक परेशानी हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement