कल से शुरू होगी चीनी मिल की तकनीकी जांच

पार्ट-पुर्जा सही मिला तो जल्द चालू होगी चीनी मिल 11 जनवरी को प्रधान सचिव के नेतृत्व में दूसरी बार होगी जांच गोपालगंज : सासामुसा चीनी मिल हादसा के बाद बंद है. चीनी मिल को लेकर राजनीति शुरू हो गयी थी. मजदूरों और किसानों के सामने आयी आर्थिक संकट को ध्यान में रखते हुए कुचायकोट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2018 4:35 AM

पार्ट-पुर्जा सही मिला तो जल्द चालू होगी चीनी मिल

11 जनवरी को प्रधान सचिव के नेतृत्व में दूसरी बार होगी जांच
गोपालगंज : सासामुसा चीनी मिल हादसा के बाद बंद है. चीनी मिल को लेकर राजनीति शुरू हो गयी थी. मजदूरों और किसानों के सामने आयी आर्थिक संकट को ध्यान में रखते हुए कुचायकोट के विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले. मुख्यमंत्री से पूरे मामले की जानकारी देते हुए चीनी मिल शुरू करने की अपील की. विधायक ने 3.56 लाख किसानों के दर्द को बताया. मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लेते हुए कहा कि सरकार हर हाल में उद्योग को चलाने के लिए व्यवस्था करेगी.
प्रधान सचिव गन्ना उद्योग विभाग से बात कर मुख्यमंत्री से पहल कर दी. विधायक ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी के आदेश पर प्रधान सचिव से मिला. हाई लेवल की टीम गठित की गयी. पांच जनवरी (शुक्रवार) को डीएम की मौजूदगी में पटना से हाई लेवल की टीम चीनी मिल पहुंच कर कारखाने की तकनीकी जांच करेगी. कारखाने का पार्ट-पुर्जा सही मिला तो चीनी मिल शुरू की जायेगी़ प्रधान सचिव के नेतृत्व में एक अलग टीम गठित की गयी है जो 11 जनवरी को सासामुसा पहुंचेगी. जांच के बाद चीनी मिल को चलाने का रास्ता साफ हो जायेगा. सीएम के पहल पर सासामुसा चीनी मिल के शुरू होने की संभावना बढ़ गयी है.

Next Article

Exit mobile version