19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे है अलर्ट : डीआरएम

प्रबंधक ने किया सीवान-थावे-कप्तानगंज रेलखंड का निरीक्षण जनप्रतिनिधियों की मांगों पर उचित कार्रवाई करने का दिया आश्वासन गोपालगंज : यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेल प्रशासन अलर्ट है. इसके लिए कई कार्य किये गये हैं और लगातार प्रयास जारी है. उक्त बातें पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक एसके झा ने गुरुवार को थावे […]

प्रबंधक ने किया सीवान-थावे-कप्तानगंज रेलखंड का निरीक्षण

जनप्रतिनिधियों की मांगों पर उचित कार्रवाई करने का दिया आश्वासन
गोपालगंज : यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेल प्रशासन अलर्ट है. इसके लिए कई कार्य किये गये हैं और लगातार प्रयास जारी है. उक्त बातें पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक एसके झा ने गुरुवार को थावे जंक्शन पर कहीं. डीआरएम ने मंडल के सीवान-थावे-कप्तानगंज रेलखंड पर स्थापित प्रमुख स्टेशनों का निरीक्षण किया. साथ ही रेल पथ पर ब्लैंकेटिंग आपूर्ति, फार्मेशन के कार्य और खंड में पड़नेवाले मेजर व माइनर पुलों का भी निरीक्षण किया.
डीआरएम ने निरीक्षण के दौरान परिचालन, सिग्नल व इंजीनियरिंग विभाग के पर्यवेक्षकों व अनुरक्षकों को ट्रेनों के परिचालन में संरक्षा व सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियमों की कड़ाई से पालन करवाने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (प्रथम) अखिलेश त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर आशुतोष पांडेय, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी एमके पांडेय, सूचना पदाधिकारी अशोक कुमार, स्टेशन अधीक्षक पीएन बैठा, आरपीएफ इंस्पेक्टर एमए राकिब, तारकेश्वर प्रसाद, ओपी गुप्ता, अशोक बैठा, राम प्रसाद, सुदामा गिरि समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक, निरीक्षक आदि मौजूद थे.
जंक्शन परिसर की व्यवस्था दुरुस्त करने का दिया निर्देश
डीआरएम ने थावे जंक्शन परिसर की व्यवस्था दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने स्टेशन मास्टर कक्ष के पास स्थित स्टोर रूम से कबाड़ हटाने, खान-पान स्टॉल का प्रबंध करने, स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में रिक्त स्थानों की सफाई कर पौधारोपण करने को कहा. इसी दौरान रेल कॉलोनी कालोनी में छोटा पार्क बनाने और पानी निकासी के लिए सफाई का निर्देश भी दिया.
जनप्रतिनिधियों ने गिनायीं समस्याएं
निरीक्षण के दौरान जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने डीआरएम से कई समस्याएं गिनायीं और मांगें रखीं. विदेशी टोला पंचायत के सरपंच नुरूल हसन ने थावे जंक्शन होकर दिल्ली व कोलकाता के लिए एक-एक जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग की. इस पर डीआरएम ने काम कराने का आश्वासन दिया.
दुकानदारों से की पूछताछ
डीआरएम ने रेल बाजार की दुकानों का जायजा लिया. उन्होंने दुकानदारों से दुकान का बोर्ड व परिचय पत्र की मांग की. लेकिन, किसी दुकानदार ने कागज उपलब्ध नहीं कराया. साथ ही एक दुकानदार द्वारा 268 वर्ग फुट जगह की बहले 340 वर्ग फुट जमीन का उपयोग किया जा रहा था. साथ हीं पिछले दो वर्षों का किराया भी जमा नहीं कराया गया था. इसपर डीआरएम ने तुरंत ही आगे का शेड हटाने व किराया जमा करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें